अमेरिका: मिसिसिपी फेस्टिवल में गोलीबारी में एक की मौत, कई लोग जख्मी

अमेरिका के मिसिसिपी फेस्टिवल में गोलीबारी किए जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
(File Photo) (File Photo)

aajtak.in

  • जैक्सन,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • एक शख्स की भूमिका पर संदेह, जांच जारी
  • मिसिसिपी स्टेट फेयरग्राउंड में हुई घटना

अमेरिका के मिसिसिपी फेस्टिवल में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां फेस्टिवल में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग जख्मी हो गए. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की टीमें मामले में जांच कर रही हैं.

हिंड्स काउंटी शेरिफ टायरी जोन्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि शनिवार रात कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी गंभीर रूप से जख्मी थे. एक शख्स की घटनास्थल पर मौत की पुष्टि की गई. जोन्स ने कहा कि घटना मिसिसिपी स्टेट फेयरग्राउंड में हुई, जो मिसिसिपी मडबग फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है.

Advertisement

मदद के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई

जोन्स ने बताया कि इस घटना से जुड़े एक शख्स की भूमिका की जांच की जा रही है. हालांकि, उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को मदद के लिए बुलाया गया है. बता दें कि फेस्टिवल में लाइव इंटरटेनमेंट, कुकिंग कॉन्टेस्ट और पार्क राइड की सुविधा दी गई है.

तीन दिन पहले गोलीबारी में तीन की मौत हुई थी

वहीं, तीन दिन पहले अमेरिका में मिसिसिपी के खाड़ी तट पर एक होटल में गोलीबारी हुई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि बंदूक लिए शख्स भाग गया था. बाद में उसने करीब 20 किमी दूर गल्फपोर्ट में एक अन्य पीड़ित पर हमला किया. उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Advertisement

नए साल की पार्टी में भी गोली चली थी

इससे पहले मिसिसिपी में नए साल की पार्टी में कई लोगों ने गोलीबारी की थी, इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. घटना में चार लोग घायल हो गए थे. दो पक्षों में किसी बात पर झड़प हो गई थी, जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement