अमेरिकी नेवल अकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हु्ई है. गोलीबारी के बाद परिसर को बंद दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को एक पूर्व मिडशिपमैन ने अंजाम दिया. जिसे अकादमी से निकाल दिया गया था. आरोपी ने हथियार लेकर परिसर में एंट्री की थी. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर है, उसे तुरंत हवाई मार्ग से अस्पताल में ले जाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी स्थानीय समयानुसार लगभग शाम 5:30 बजे बैंक्रॉफ्ट हॉल में हुई, जहां मिडशिपमैन रहते हैं.
यूएस नेवल अकादमी की पब्लिक अफेयर्स ऑफिस ने एक बयान में कहा कि हम पुलिस और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करके नेवल अकादमी पर किए गए हमले की जांच में मदद कर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को बंद किया गया है. फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.
फ़ॉक्स न्यूज़ के मुताबिक बैंकक्रॉफ्ट हॉल अकादमी के विशाल छात्रावास का हिस्सा है, और इसमें 1600 से अधिक मिडशिपमेन रहते हैं. चश्मदीदों ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनी गई. आरोपी ने खुद को सैन्य पुलिस अधिकारी बताकर दरवाजों पर दस्तक दी थी. वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से कैंपस में हेलीकॉप्टर में स्थानांतरित करते देखा गया है.
अकादमी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट नवीद लेमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बेस को लॉकडाउन किया गया है. घटनास्थल पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. यह छात्रावास विश्व का सबसे बड़ा एकल कॉलेज डॉर्मिटरी माना जाता है.
रोहित शर्मा