रूस के खिलाफ यूक्रेन के हाथ मजबूत कर रहा अमेरिका! भेज सकता है 150 मिलियन डॉलर के हथियार

पेंटागन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यूक्रेन की सेना को भी आत्मरक्षा के लिए अब रूस के अंदर टारगेट्स पर हमला करने के लिए अमेरिका की ओर से दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति है.

Advertisement
(फोटो: AP Photo) (फोटो: AP Photo)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन/कीव,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका 150 मिलियन डॉलर की अति आवश्यक युद्ध सामग्री भेज सकता है जिसकी घोषणा मंगलवार को हो सकती है. दो अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. वहीं रूस ने यूक्रेन पर रूसी कब्जे वाले इलाकों और रूस के भीतर हमला करने के लिए अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

रूस ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत को तलब किया और अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि रविवार को क्रीमिया पर यूक्रेनी हमले में अमेरिकी एडवांस्ड मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हुए.

अमेरिका ने दी हथियारों के इस्तेमाल की खुली छूट

क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा किया था, जिसे दुनिया के अधिकांश देशों ने 'गैरकानूनी' कहकर खारिज कर दिया था. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यूक्रेन की सेना को भी आत्मरक्षा के लिए अब रूस के अंदर टारगेट्स पर हमला करने के लिए अमेरिका की ओर से दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति है.

अमेरिका ने बदली पुरानी नीति

युद्ध की शुरुआत के बाद से अमेरिका संघर्ष के और बढ़ने के डर से यूक्रेन को रूसी धरती पर हमला करने के लिए अपने द्वारा प्रदान किए गए हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति न देने की नीति पर कायम था. अमेरिकी युद्ध सामग्री का उद्देश्य यूक्रेनी बलों को रूसी हमलों को विफल करने में मदद करना है.

Advertisement

यूक्रेन को HIMARS दे सकता है अमेरिका

अगली शिपमेंट में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) के शामिल होने की उम्मीद है. यह सिस्टम आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS से लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने में सक्षम है, जिसके बारे में रूस का कहना है कि इससे संघर्ष बढ़ने का खतरा होगा. पैकेज में अन्य सहायता के अलावा एंटी-आर्मर हथियार, छोटे हथियार और ग्रेनेड और अत्यधिक मांग वाले 155 मिमी और 105 मिमी तोप के गोले भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement