इंडियाना में हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड से छेड़छाड़, भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान

अमेरिका के इंडियाना शहर में एक हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह पिछले एक साल में चौथी बार है, जब किसी बीएपीएस मंदिर को निशाना बनाया गया है.

Advertisement
इंडियाना में हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ (Image: BAPS/X) इंडियाना में हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ (Image: BAPS/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

अमेरिका के इंडियाना शहर में एक हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई. ग्रीनवुड शहर में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार को इस कृत्य को अंजाम दिया गया. सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इसे 'निंदनीय' बताया है. यह पिछले एक साल में चौथी बार है, जब बीएपीएस मंदिर को निशाना बनाया गया है. 

वाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की गुजारिश की है. शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर सख्त रुख इख़्तियार किया है. 

Advertisement

दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इंडियाना के ग्रीनवुड स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के साइनबोर्ड को अपवित्र करना निंदनीय है." 

Desecration of main signboard of the BAPS Swaminarayan Temple in Greenwood, Indiana is reprehensible. The Consulate is in touch with the community and has raised the matter with law enforcement authorities for prompt action. Today Consul General addressed a gathering of devotees…

दूतावास ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के सामने उठाया है. वाणिज्य महावाणिज्य दूत ने ग्रीनवुड के मेयर सहित भक्तों और स्थानीय नेतृत्व को संबोधित करते हुए एकता और एकजुटता का आह्वान किया. 

मंदिर प्रशासन ने क्या कहा?

मंदिर प्रशासन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस 'घृणित कृत्य' के बाद हमारे समुदाय का संकल्प और ज्यादा मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि वे धार्मिक विरोधी व्यवहार के खिलाफ एकजुट हैं. इससे पहले मार्च में भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बीएपीएस मंदिर को अपवित्र किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement