'देश की सुरक्षा के लिए खतरा...' कौन है महमूद खलील, जिसके  डिर्पोटेशन को अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी

इमिग्रेशन जज जेमी ई. कोमन्स ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र महमूद खलील को डिर्पोटेशन को मंजूरी दे दी है. उन्होंने फैसला सुनाते हुए कहा, 'अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट और ठोस सबूत दिए हैं कि देश में खलील की मौजूदगी संभावित रूप से गंभीर विदेश नीति परिणाम पैदा कर सकती है, जो निष्कासन के लिए कानूनी सीमा को पूरा करती है.'

Advertisement
महमूद खलील. (फाइल फोटो) महमूद खलील. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

लुइसियाना के एक इमिग्रेशन जज ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन के छात्र महमूद खलील को अमेरिका से निर्वासित किया जा सकता है, क्योंकि विश्वविद्यालय कैंपस में फिलीस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में उसकी भागीदारी से राष्ट्रीय की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.

इमिग्रेशन जज जेमी ई. कोमन्स ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट और ठोस सबूत दिए हैं कि देश में खलील की मौजूदगी संभावित रूप से गंभीर विदेश नीति परिणाम पैदा कर सकती है, जो निष्कासन के लिए कानूनी सीमा को पूरा करती है.

Advertisement

खलील की कानूनी टीम ने अदालत के इस फैसले की आलोचना की और कार्यवाही को सही प्रक्रिया का उल्लंघन बताया. उनके वकील मार्क वैन डेर हाउट ने कहा कि ये सुनवाई उचित प्रक्रिया का एक आधार है और ये इमिग्रेशन लॉ का एक उदाहरण है, जिसे असहमति को दबाने के लिए हथियार बनाया जा रहा है.

ये फैसला फेडरल इमिग्रेशन एजेंटों द्वारा 8 मार्च को खलील की गिरफ्तारी के बाद आया है. खलील को उसके विश्वविद्यालय स्थित अपार्टमेंट की लॉबी से गिरफ्तार किया गया था.

इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में है खलील

कानूनी रूप से अमेरिकी निवासी 30 वर्षीय खलील को उनकी कानूनी टीम और पत्नी से दूर लुइसियाना के जेना स्थित एक इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. महमूद खलील की गिरफ्तारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा थी जो इजरायल विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए थे और गाजा में युद्ध के खिलाफ आवाज उठा रहे थे.

Advertisement

क्या बोले विदेश मंत्री

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने खलील के निर्वासन का समर्थन करने के लिए एक कानून का हवाला देते हुए कहा है कि ये कानून उन्हें ऐसे लोगों को हटाने का अधिकार देता है जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए संभावित रूप से गंभीर प्रतिकूल विदेश नीति परिणाम का कारण बन सकते हैं.

अमेरिकी सरकार ने अपनी इस कार्रवाई से संकेत दिया है कि ऐसे प्रदर्शनों का हिस्सा बनने वाले गैर-नागरिकों को डिर्पोटेशन का सामना करना पड़ सकता है, अगर उनके काम प्रशासन के सामने यहूदी विरोधी या हमास के समर्थक के रूप में आते हैं तो.

कौन हैं महमूद खलील

महमूद खलील Columbia U Apartheid Divest (CUAD) के नेताओं में से एक हैं. ये वो ग्रुप है जो गाजा में हमास पर इजरायली सैन्य कार्रवाई का विरोध करता है. इस समूह ने बांग्लादेश में उग्र छात्र आंदोलन का भी समर्थन किया था. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement