अमेरिका में गांजे को लीगल करने पर विचार कर सकते हैं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप!

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही गांजे (marijuana) को वैध करने के पक्ष में नरम रुख दिखा रहे हैं. यह चुनाव मारिजुआना पर लगे संघीय प्रतिबंध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है.

Advertisement
अमेरिका के 24 राज्यों और कोलंबिया जिला ने गांजा को वैध कर रखा है. अमेरिका के 24 राज्यों और कोलंबिया जिला ने गांजा को वैध कर रखा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव केवल कुछ हफ्ते दूर है. उम्मीदवार और मतदाता दोनों अंतिम चरण की तैयारी में लगे हैं. फिलाडेल्फिया में हाल ही में हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे, लेकिन गांजे को लीगल करने पर दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई. कई विषयों पर अलह राय रखने के बाद भी यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर दोनों उम्मीदवारों के विचार मिलते-जुलते नजर आ सकते हैं.

Advertisement

यह चुनाव गांजे के उपयोग पर लगे 100 साल पुराने संघीय प्रतिबंध में बदलाव लाने की संभावनाओं को लेकर अहम हो सकता है. आज के समय में अमेरिका के 24 राज्यों और कोलंबिया जिला ने गांजे  को वैध कर रखा है, और इसकी बिक्री पर शराब की तरह ही टैक्स लगाते हैं. इसके अलावा 7 राज्यों ने कम मात्रा में गांजा रखने पर जेल की सजा को हटा दिया है. कुल मिलाकर 38 राज्यों और कोलंबिया जिला ने इसके चिकित्सा उपयोग के लिए कानून बनाए हैं.

गैलप द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार लगभग 70% अमेरिकी वयस्क मानते हैं कि गांजे को कानूनी तौर पर वैध कर दिया जाना चाहिए.

कमला हैरिस का रुख

कमला हैरिस का गांजे को वैध करने को लेकर रुख बदलता रहा है. 2019 में उन्होंने गांजे के संघीय अपराधीकरण को खत्म करने के लिए सीनेट में एक बिल पेश किया था. हालांकि, एक समय था जब वह इसके खिलाफ थीं. 2010 में कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनने की दौड़ के दौरान, उन्होंने इसके वैध किए जाने का विरोध किया था. लेकिन 2019 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने इसका समर्थन किया और खुद भी इसका सेवन करने की बात स्वीकार की. उन्होंने उन लोगों के लिए माफी की मांग की जिन्हें गांजे के उपयोग के लिए जेल भेजा गया था.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का रुख

डोनाल्ड ट्रंप का गांजे को वैध करने पर रुख हमेशा अस्पष्ट रहा है. राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने कभी भी स्पष्ट रूप से इसका समर्थन या विरोध नहीं किया. हालांकि, हाल ही में उन्होंने फ़्लोरिडा में गांजे को वैध करने के समर्थन में मतदान करने की बात कही. उन्होंने Truth Social पर लिखा, 'यह समय है कि हम लोगों को छोटे-छोटे गांजे के मामलों में जेल भेजने की बेकार प्रक्रिया को खत्म करें.' उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति बनने पर वे गांजे के चिकित्सा उपयोग के लिए शोध को बढ़ावा देंगे और इसे 'शेड्यूल 3' दवा के रूप में वर्गीकृत करेंगे.

यह देखना दिलचस्प होगा कि नवंबर 5 के चुनाव के बाद जिसकी भी सरकार बनती है वो गांजे को वैध करने को लेकर क्या निर्णय लेती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement