अमेरिका के बाद कनाडा की यूनिवर्सिटीज में भी फिलिस्तीन को लेकर प्रोटेस्ट, बाइडेन और ट्रंप फिर आमने-सामने आए

अमेरिका में एंटी इजरायल प्रोटेस्ट पर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां ट्रंप ने इन प्रदर्शनों पर कहा कि वे अमेरिका में जिहाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने हिंसा को गलत बताया है.

Advertisement
इजरायल के विरोध में अमेरिका में प्रोटेस्ट इजरायल के विरोध में अमेरिका में प्रोटेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

अमेरिका में इजरायल के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. देश की दो दर्जन से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. अब तक 2000 से ज्यादा छात्रों को अरेस्ट भी किया जा चुका है. ऐसे में ये प्रदर्शन अब अमेरिका से कनाडा के विश्वविद्यालयों तक पहुंच गया है. 

कनाडा की कई यूनिवर्सिटीज में छात्र गाजा पर इजरायल के हमले के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी और मॉन्ट्रियल की मैकगिल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मोर्चा संभाल लिया है. ये छात्र कैंपस में ही टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, वैंकूवर आइलैंड यूनिवर्सिटी और ओटावा यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट प्रदर्शन हो रहे हैं. 

Advertisement

कनाडा के छात्रों की मांगें भी अमेरिकी छात्रों के समान है. इनकी गाजा में तुरंत स्थाई सीजफायर की मांग है. साथ ही यूनिवर्सिटी उन प्रोडक्ट्स या कंपनियों से अलग हो जाएं, जो इजरायल से जुड़ी हुई हैं. 

अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रोटेस्ट को लेकर भिड़े ट्रंप और बाइडेन

अमेरिका में एंटी इजरायल प्रोटेस्ट पर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां ट्रंप ने इन प्रदर्शनों पर कहा कि वे अमेरिका में जिहाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने हिंसा को गलत बताया है.

अमेरिका में हो रहे इजरायल विरोधी प्रदर्शनों पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया दी है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हम लोगों के अधिकारों का सम्मान और उसकी रक्षा करते हैं ताकि उनकी आवाज को अनसुना नहीं किया जा सके. लेकिन इसके लिए किसी भी कीमत पर हिंसा, तोड़फोड़ और नफरत का सहारा नहीं लिया जा सकता.

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में नफरती भाषणों और हिंसा की कोई जगह नहीं है, फिर चाहे वो यहूदियों के खिलाफ नफरत हो, इस्लाम के खिलाफ नफरत हो या फिर अरबों के साथ भेदभाव. नस्लवाद की अमेरिका में कोई जगह नहीं है. ये सभी गलत हैं. 

'हमें अमेरिका में जिहाद नहीं चाहिए'

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट पर कहा कि क्या किसी भी परिस्थिति में हमें गाजा जैसे हमास नियंत्रित आतंकी गढ़ से हजारों शरणार्थियों को अमेरिका लाना चाहिए. हम ये नहीं कर सकते. हमें अपना देश भी चलाना है. ये देश अच्छा रहना चाहिए. हमारा देश संकट में है. 

ट्रंप ने कहा कि अगर हम ये चुनाव नहीं जीते, मुझे नहीं लगता कि हमारा देश बचेगा. मैंने कभी ये सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया. लेकिन मुझे लंबे समय से ऐसा महसूस हो रहा था. मुझे सच में लगता है कि हमारा देश नहीं बचेगा. ऐसे बहुत सारे मुस्लिम देश हैं, जिनका हमें सामना करना है. हमें अमेरिका में जिहाद नहीं चाहिए. हम नहीं चाहते कि हमारे महान शहर आतंकवाद का गढ़ बन जाएं. 

ट्रंप ने कहा कि एक बार राष्ट्रपति बन जाने के बाद मैं दोबारा ट्रैवल बैन पर काम करूंगा, शरणार्थियों के अमेरिका के आने पर रोक लगेगी और आतंकियों को इस देश से दूर रखा जाएगा.

Advertisement

अमेरिका में कहां-कहां हो रहे प्रोटेस्ट?

इजरायल के विरोध में अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रोटेस्ट राजधानी वॉशिंगटन सहित देशभर के 22 से ज्यादा राज्यों में हो रहे हैं.

- कोलंबिया यूनिवर्सिटी

- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी

- येल यूनिवर्सिटी

- न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी

- जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी

- ब्राउन यूनिवर्सिटी

- अमेरिकन यूनिवर्सिटी

- यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड

- कॉर्नैल यूनिवर्सिटी

- यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया

- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

-टेम्पल यूनिवर्सिटी

- नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी

- यूनिवर्सिटी ऑफ पीटर्सबर्ग

- यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफॉर्निया

- यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन

- इंडियाना यूनिवर्सिटी

- यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन

- यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा

- यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो

- मियामी यूनिवर्सिटी

- यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया

- यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement