रूस से जंग के बीच यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन की तैयारी, PM पद के लिए जेलेंस्की ने आगे किया यूलिया स्विरीडेंको का नाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "हम यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं. मैंने यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन की सरकार का नेतृत्व करने और कामकाज को बेहतर बनाने के लिए बुलाया है. मैं आने वाले वक्त में नई सरकार के वर्क प्रोग्राम को पेश करने के लिए उत्सुक हूं."

Advertisement
यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी यूलिया स्विरीडेंको (Photo: AFP) यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी यूलिया स्विरीडेंको (Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको (Yulia Svyrydenko) को यूक्रेन का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ उन्हें सरकार के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव का नेतृत्व करने का कार्यभार सौंपा है. यूलिया का बैकग्राउंड अर्थशास्त्र से जुड़ा है और उन्होंने यूक्रेनी सरकार में कई पदों पर काम किया है. वे आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय में उप प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने देश की उप-प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको को प्रधानमंत्री बनने के लिए बुलाया है. सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा, "हम यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं. मैंने यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन की सरकार का नेतृत्व करने और कामकाज को बेहतर बनाने के लिए बुलाया है. मैं आने वाले वक्त में नई सरकार के वर्क प्रोग्राम को पेश करने के लिए उत्सुक हूं."

यूलिया स्विरीडेंको कौन हैं?

यूलिया, हाल ही में हुए यूक्रेन-अमेरिका पृथ्वी और खनिज समझौते के पीछे एक प्रेरक शक्ति रही हैं. यूलिया ने इस समझौते पर बातचीत और हस्ताक्षर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उप-प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में, उन्होंने वॉशिंगटन में यूक्रेन के डेलिगेशन का नेतृत्व किया और 30 अप्रैल को अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement

समझौते के तहत, यूक्रेन और अमेरिका ने एक संयुक्त पुनर्निर्माण निवेश कोष की स्थापना की, जो महत्वपूर्ण खनिजों के साथ-साथ तेल और गैस से होने वाले रेवेन्यू को कंट्रोल करता है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बदला लुक, NATO समिट में पहना सूट... जेलेंस्की की 'विजुअल डिप्लोमेसी' की खूब हो रही चर्चा

25 दिसंबर, 1985 को यूक्रेन चेर्निहीव (Chernihiv) में जन्मीं यूलिया ने 2008 में कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स से सम्मान के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की और बाद में कई पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम पूरे किए. इसके बाद, उन्होंने कीव में एक यूक्रेनी-अंडोरा रियल एस्टेट फर्म में एक वित्तीय अर्थशास्त्री के रूप में अपना करियर शुरू किया.

साल 2011 में, यलिया को चीन के वूशी में चेर्निहीव के स्थायी व्यापार मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने यूक्रेन में चीनी निवेश आकर्षित करने के लिए काम किया. उनकी कोशिशों एक नतीजा चेर्निहीव स्थित एक कंपनी, एको-वोटोर की स्थापना थी, जो 100% विदेशी पूंजी द्वारा समर्थित थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement