यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, तेल टर्मिनल में लगी आग, दो टैंकर धू-धू कर जले

यूक्रेन ने रूस की रीढ़ कही जाने वाली ऊर्जा आपूर्ति पर सीधा वार किया है. प्रिमॉर्स्क पोर्ट पर ड्रोन हमले ने पहली बार रूस के सबसे बड़े तेल टर्मिनल को ठप कर दिया. दो टैंकर जलकर खाक हो गए और लोडिंग रोकनी पड़ी. ये हमला सिर्फ बुनियादी ढांचे पर नहीं, बल्कि रूस की आर्थिक ताकत यानी तेल एक्सपोर्ट पर चोट है. स्थानीय लोग दहशत में हैं और रूस का एयर डिफेंस लगातार ड्रोन गिरा रहा है, लेकिन यूक्रेन के वार ने नया मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
A firefighter works at the site of a drone strike. (Reuters) A firefighter works at the site of a drone strike. (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

यूक्रेन ने रूस के उत्तर-पश्चिमी पोर्ट प्रिमॉर्स्क पर ड्रोन हमला कर दिया, जो वहां का सबसे बड़ा तेल टर्मिनल है. ये पहला मौका है जब इस पोर्ट पर हमला हुआ है. हमले के बाद दो जहाजों में आग लग गई. यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी SBU ने दावा किया कि उसने ड्रोन से पोर्ट को निशाना बनाया, जिससे आग भड़क गई और ऑयल लोडिंग ऑपरेशन रुक गया.

Advertisement

रूसी गवर्नर ने कहा कि एक जहाज और पंपिंग स्टेशन पर आग लगी थी लेकिन ऑपरेशन बंद होने की बात से इनकार किया. हालांकि इंडस्ट्री सूत्रों ने पुष्टि की कि शुक्रवार सुबह लोडिंग बंद करनी पड़ी. हमले में दो टैंकर Kusto और Cai Yun को नुकसान हुआ. दोनों अफ्रामैक्स टैंकर सेशेल्स में रजिस्टर्ड हैं. यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब यूक्रेन रूस की ऊर्जा आपूर्ति पर लगातार वार कर रहा है ताकि कच्चे तेल के एक्सपोर्ट को रोका जा सके.

हाल के महीनों में रूस के दूसरे पोर्ट्स उस्त-लूगा और नोवोरोसिस्क पर भी कई बार हमले हो चुके हैं. गवर्नर एलेक्जेंडर ड्रोजडेंको ने कहा कि आग बुझा दी गई है और तेल रिसाव का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि इलाके में रूस की एयर डिफेंस ने 30 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रातभर नींद नहीं आई. बच्चा भी सो नहीं पा रहा, धमाके पर जाग जाता है. यह सब जल्द खत्म हो जाए.

Advertisement

प्रिमॉर्स्क पोर्ट सेंट पीटर्सबर्ग के पास फिनलैंड की खाड़ी में स्थित है. ड्रोन हमले के चलते पुलकोवो एयरपोर्ट को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा. रूस की सेना का दावा है कि उसने रातभर में 221 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें 9 मॉस्को क्षेत्र के ऊपर गिराए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement