पिछड़ गए ऋषि सुनक, लिज ट्रस को 34 पॉइंट की बढ़त, ब्रिटिश पीएम की रेस में रोमांच

YouGov के सर्वे में लिज ट्रस को 60% वोट मिले हैं. जबकि ऋषि सुनक के पक्ष में सिर्फ 26% वोट पड़े. यानी वे इस सर्वे में 34 पॉइंट पीछे नजर आ रहे हैं. ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अभी ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार है. 5 सितंबर को ब्रिटेन में नए पीएम और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का ऐलान होगा.

Advertisement
ऋषि सुनक और लिज ट्रस (फाइल फोटो) ऋषि सुनक और लिज ट्रस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

ब्रिटेन के पीएम की रेस में ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए एक सर्व में विदेश सचिव लिज ट्रस से 34 पॉइंट पिछड़ते नजर आ रहे हैं. YouGov द्वारा किए गए सर्वे में करीब 60% लोगों ने ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर लिज ट्रस को अपनी पसंद बताया है. 

YouGov के सर्वे में लिज ट्रस को 60% वोट मिले हैं. जबकि ऋषि सुनक के पक्ष में सिर्फ 26% वोट पड़े. यानी वे इस सर्वे में 34 पॉइंट पीछे नजर आ रहे हैं. ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अभी ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार है. 5 सितंबर को ब्रिटेन में नए पीएम और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का ऐलान होगा. 

Advertisement

दो चरणों में होता है चुनाव

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का चुनाव दो चरणों में होता है. पहले चरण में पार्टी के सांसद वोट देते हैं. वोटिंग की प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक दो उम्मीदवार न रह जाएं. इस बार 5 चरणों में वोटिंग हुई. इसके बाद दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस आखिरी रेस में रह गए हैं. खास बात ये है कि इन सभी 5 चरणों में ऋषि सुनक सांसदों की पहली पसंद रहे. अब यह चरण पूरा हो चुका है. दोनों उम्मीदवार देशभर में रैलियां कर पार्टी के सदस्यों से वोट मांग रहे हैं. 

दरअसल, दूसरे चरण में पार्टी के सदस्यों की ही भूमिका है. कंजर्वेटिव पार्टी के 1.8 लाख सदस्य पोस्टल वोट के जरिए इन उम्मीदवारों में एक को अपना नेता चुनेंगे. दोनों उम्मीदवारों में जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह पार्टी का नेता और अगला पीएम बनेगा. हालांकि, वोटिंग से पहले तमाम सर्वे सामने आए हैं, इनमें ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement