बाइडेन की हथियार सप्लाई रोकने की चेतावनी के बावजूद इजरायली आर्मी ने राफा पर टैंकों से गोले बरसाने शुरू किए, खुला युद्ध का नया मोर्चा

ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने इस बात की तरफ इशारा कि यह पिछले साल की गई 'घातक गतिविधि' के पैटर्न के बाद रूस के खिलाफ उठाए गए कदम का एक हिस्सा है. इनमें पांच बल्गेरियाई नागरिक शामिल हैं, जिन पर रूस की तरफ से ब्रिटेन में जासूसी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
ब्रिटेन (फाइल फोटो) ब्रिटेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने रूसी डिफेंस अताशे को जासूसी के आरोप में निकाल दिया है. यूके गृहमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस सप्ताह लागू किए जा रहे उपायों का उद्देश्य रूस को एक मजबूत संदेश देना है और इसमें देश में रूसी संपत्तियों से राजनयिक परिसर का दर्जा हटाना और उनके राजनयिक वीजा पर नए प्रतिबंध लगाना शामिल है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा, "हम रूस को एक मजबूत निवारक संदेश भेजने और ब्रिटेन को धमकी देने की रूसी खुफिया सेवाओं की क्षमता को और कम करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि हम ब्रिटेन और अपनी जीवनशैली पर रूसी खतरे के सामने मजबूती से खड़े रहेंगे.

सरकार ने कहा कि उसने ब्रिटेन में रूसी राजदूत को इन उपायों के बारे में बताने और यह दोहराने के लिए बुलाया था कि रूस की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सरकार का पहला कर्तव्य है. ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मैं अपने लोगों और सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करूंगा.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन: लंदन में बड़े पैमाने पर चाकूबाजी की घटना, हिरासत में लिया गया आरोपी

Advertisement

गृह कार्यालय द्वारा घोषित कदमों के तहत, यूके ने रूसी रक्षा अताशे को "एक अघोषित सैन्य खुफिया अधिकारी" के रूप में निष्कासित कर दिया है. ब्रिटेन में कई रूसी संपत्तियों से राजनयिक परिसर का दर्जा हटा दिया जाएगा, जिसमें सीकॉक्स हीथ और हाईगेट, लंदन में व्यापार और रक्षा अनुभाग शामिल है. इसके बारे में माना जाता है कि इसका उपयोग "खुफिया उद्देश्यों" के लिए किया गया है. रूसी राजनयिक वीजा पर नए प्रतिबंध लगेंगे, जिसमें रूसी राजनयिकों द्वारा ब्रिटेन में बिताए जाने वाले समय की "सीमा" लगाना भी शामिल है.

घातक गतिविधियों के खिलाफ कदम

गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने इस बात की तरफ इशारा कि यह पिछले साल की गई "घातक गतिविधि" के पैटर्न के बाद रूस के खिलाफ उठाए गए कदम का एक हिस्सा है. इनमें पांच बल्गेरियाई नागरिक शामिल हैं, जिन पर रूस की तरफ से ब्रिटेन में जासूसी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. बाद में छठे व्यक्ति पर आरोप लगाया गया और सभी के लिए कानूनी कार्यवाही जारी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया आजतक: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग, यूक्रेनी हमलों को लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा दावा

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने कहा, “यूक्रेन पर अवैध आक्रमण के बाद से, ब्रिटेन और यूरोपीय सुरक्षा को कमजोर करने के रूस के प्रयास तेज हो गए हैं.

Advertisement

ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, हम पुतिन को एक शक्तिशाली संदेश भेजना जारी रखेंगे कि हम उनके विघटनकारी कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी धमकियों से डरेंगे नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement