दो ब्रिटिश सांसदों को इजरायल में नहीं मिली एंट्री, एयरपोर्ट पर ही डिटेन... भड़क उठा ब्रिटेन

एक आधिकारिक बयान में लैमी ने कहा, 'यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और गहरी चिंता का विषय है कि इजरायली अधिकारियों ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लिया और प्रवेश से इनकार किया.'

Advertisement
ब्रिटेन की दो सांसदों को इजरायल में हिरासत में लिया गया ब्रिटेन की दो सांसदों को इजरायल में हिरासत में लिया गया

aajtak.in

  • लंदन,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

इजरायल में ब्रिटेन की दो सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने शनिवार को कहा कि इजरायल द्वारा दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेना और उन्हें देश में प्रवेश से रोकना 'अस्वीकार्य' है और 'गंभीर चिंता का विषय' है.

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्ताधारी लेबर पार्टी की सांसद युआन यांग और अब्तिसम मोहम्मद लंदन से इजरायल के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें इजरायली अधिकारियों ने प्रवेश से रोक दिया और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया.

Advertisement

'अस्वीकार्य और चिंताजनक'

एक आधिकारिक बयान में लैमी ने कहा, 'यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और गहरी चिंता का विषय है कि इजरायली अधिकारियों ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लिया और प्रवेश से इनकार किया.'

उन्होंने कहा, 'मैंने इजरायली सरकार में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. हम दोनों सांसदों से संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव समर्थन दे रहे हैं.'

सीजफायर टूटने के बाद मिलिट्री ऑपरेशन तेज

लैमी ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार का प्राथमिक लक्ष्य संघर्षविराम की बहाली, बंधकों की रिहाई और गाजा में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए वार्ता को आगे बढ़ाना है. गौरतलब है कि पिछले महीने एक अस्थायी युद्धविराम के टूटने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान फिर से तेज कर दिया है. इजरायल का कहना है कि वह क्षेत्र पर नियंत्रण बढ़ा रहा है ताकि हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement

अब तक 50 हजार से अधिक मौतें

हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल द्वारा बमबारी फिर से शुरू करने के बाद से अब तक 1,249 लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध की शुरुआत से अब तक कुल मृतकों की संख्या 50,609 तक पहुंच चुकी है. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें इजरायली आंकड़ों के अनुसार 1,218 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश नागरिक थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement