ट्रंप ने दी 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी, चीन बोला- 'ब्रिक्स किसी देश के खिलाफ नहीं...'

ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'जो भी देश ब्रिक्स की एंटी-अमेरिकन पॉलिसी का समर्थन करेंगे, उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा.' यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने हाल ही में BRICS के घोषणापत्र पर साइन किए हैं, जिसमें अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की आलोचना की गई थी.

Advertisement
ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी का चीन ने दिया जवाब ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी का चीन ने दिया जवाब

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर तीखा हमला करते हुए चेतावनी दी है कि जो भी देश समूह की 'अमेरिका विरोधी नीतियों' का समर्थन करेंगे, उन पर अमेरिका 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने साफ कर दिया कि इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा.

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने हाल ही में BRICS के घोषणापत्र पर साइन किए हैं, जिसमें अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की आलोचना की गई थी. ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'जो भी देश ब्रिक्स की एंटी-अमेरिकन पॉलिसी का समर्थन करेंगे, उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Trump Tariff Impact: क्या ट्रंप टैरिफ को लेकर बेचैन हुए विदेशी निवेशक? जून में ₹14590Cr का निवेश... अब धड़ाधड़ बिकवाली

आज से देशों को टैरिफ लेटर्स भेजेंगे ट्रंप
 
उन्होंने यह भी घोषणा की है कि अमेरिका सोमवार, 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे (ईस्टर्न टाइम) से विभिन्न देशों को टैरिफ से संबंधित पत्र भेजना शुरू करेगा. ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका विभिन्न देशों के साथ टैरिफ डील और लेटर्स को 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से भेजना शुरू करेगा.'

रविवार को BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) की ओर से जारी रियो डिक्लेरेशन में एकतरफा टैरिफ और नॉन-टैरिफ उपायों पर गहरी चिंता जताई गई- जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित करते हैं और WTO (विश्व व्यापार संगठन) के नियमों का उल्लंघन करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद... बेपटरी हो चुके हैं एलॉन,' नई पार्टी बनाने की घोषणा पर ट्रंप ने मस्क पर कसा तंज

चीन ने दिया ट्रंप की धमकी का जवाब

ट्रंप की 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि BRICS समूह खुलेपन, समावेशिता और साझी सफलता (win-win cooperation) को बढ़ावा देता है. BRICS एक ऐसा मंच है जो उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करता है, और इसका उद्देश्य किसी भी विशेष देश के खिलाफ काम करना नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement