'एलॉन मस्क के साथ संबंध खत्म', जुबानी जंग के बीच बोले ट्रंप, डेमोक्रेट्स को फंड देने की भूल ना करें Tesla चीफ

ट्रंप ने एलॉन मस्क को राष्ट्रपति पद का अनादर करने वाला बताया और यह भी कहा कि वे मस्क से निराश हैं, जिन्होंने विधेयक की खुलकर आलोचना की है और इसे क्लीन एनर्जी इंडस्ट्रीज के लिए अनुचित बताया है. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है एलॉन बहुत दुखी और निराश महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
 ट्रंप और मस्क के बीच दरार आ गई है ट्रंप और मस्क के बीच दरार आ गई है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब उनके और एलॉन मस्क के रिश्ते में तकरार आ गई है, NBC न्यूज को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि अगर एलॉन मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग करते हैं, खासकर उन उम्मीदवारों को जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे परिणाम क्या होंगे.

Advertisement

विवाद कैसे शुरू हुआ?

ट्रंप और मस्क के बीच टकराव तब सार्वजनिक हुआ जब मस्क ने ट्रंप के 'One Big Beautiful Bill' को X पर घिनौना विधेयक कहा और चेतावनी दी कि ट्रंप की टैरिफ नीति अमेरिका को मंदी में धकेल सकती है.

मस्क ने X पर ट्रंप के इंपीचमेंट (महाभियोग) का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने ट्रंप के कथित रूप से जेफरी एपस्टीन से पुराने संबंधों का भी ज़िक्र किया, जिसे ट्रंप ने पुराना और झूठा मुद्दा बताया.

ट्रंप की प्रतिक्रिया

ट्रंप ने एलॉन मस्क को राष्ट्रपति पद का अनादर करने वाला बताया और यह भी कहा कि वे मस्क से निराश हैं, जिन्होंने विधेयक की खुलकर आलोचना की है और इसे क्लीन एनर्जी इंडस्ट्रीज के लिए अनुचित बताया है.

Advertisement

बता दें कि मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में काफी आर्थिक सहयोग दिया था. इसके बदले ट्रंप ने उन्हें Department of Government Efficiency (DOGE) का चीफ भी बनाया गया था, लेकिन मस्क ने इस पद से इस्तीफा दे दिया.

सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने की धमकी

ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वे मस्क की कंपनियों विशेष रूप से SpaceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. स्टीव बैनन जैसे ट्रंप समर्थक नेताओं ने मस्क के व्यापारिक सौदों की जांच की मांग की है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वे अभी ऐसा कुछ नहीं सोच रहे.

मस्क दुखी और निराशः ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है एलॉन बहुत दुखी और निराश महसूस कर रहे हैं. लेकिन एक तरह से उन्होंने दिखा दिया कि हमारा बिल कितना अच्छा है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह विधेयक 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले पास हो जाएगा और कहा कि रिपब्लिकन पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement