वेनेजुएला पर हमले करने जा रहा अमेरिका? राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपोर्ट्स को किया खारिज

पहले ट्रंप ने खुद कहा था कि अमेरिका स्थलीय विकल्पों पर विचार कर रहा है यानी समुद्र के बाद ज़मीनी कार्रवाई भी संभव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईए को वेनेजुएला में गुप्त अभियानों (covert operations) की मंजूरी भी दी गई थी. हालांकि अब ट्रंप ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है.

Advertisement
ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में कैरिबियाई क्षेत्र में बड़ी सैन्य तैनाती की है. (File Photo: Reuters) ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में कैरिबियाई क्षेत्र में बड़ी सैन्य तैनाती की है. (File Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वेनेजुएला के अंदर किसी भी सैन्य हमले पर विचार नहीं किया जा रहा है, जबकि हाल के दिनों में कैरिबियाई क्षेत्र में अमेरिकी ऑपरेशनों को लेकर तनाव बढ़ गया है.

पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या उनकी सरकार वेनेजुएला के भीतर हमले की योजना बना रही है, तो उन्होंने संक्षेप में कहा- नहीं.

Advertisement

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका ने कई हवाई और समुद्री अभियानों के तहत वेनेजुएला की सीमा के पास संदिग्ध ड्रग-तस्करी नौकाओं को नष्ट किया है. इन कार्रवाइयों के बाद यह अटकलें तेज हो गई थीं कि वॉशिंगटन अपना अभियान वेनेजुएला के भीतर तक बढ़ा सकता है.

CIA को मिली थी covert ऑपरेशन की मंजूरी

पहले ट्रंप ने खुद कहा था कि अमेरिका स्थलीय विकल्पों पर विचार कर रहा है यानी समुद्र के बाद ज़मीनी कार्रवाई भी संभव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईए को वेनेजुएला में गुप्त अभियानों (covert operations) की मंजूरी भी दी गई थी. इसी वजह से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था.

हालांकि अब ट्रंप का यह ताजा बयान इस बात का संकेत देता है कि अमेरिका सीधे वेनेजुएला की भूमि पर सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा और वह मौजूदा अभियानों को सीमित रखेगा.

Advertisement

कैरिबियाई में अमेरिका की भारी तैनाती

ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में कैरिबियाई क्षेत्र में बड़ी सैन्य तैनाती की है. अमेरिका ने इस अभियान के तहत लड़ाकू विमान, युद्धपोत और हजारों सैनिकों को क्षेत्र में तैनात किया है, जिसे एंटी-नारकोटिक्स कैंपेन यानी ड्रग नेटवर्क पर नकेल कसने की रणनीति बताया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में इस तैनाती को और मजबूती मिलेगी जब USS Gerald R. Ford एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कैरिबियाई क्षेत्र में पहुंचेगा.

14 से ज़्यादा हमले, दर्जनों संदिग्ध मारे गए

सितंबर की शुरुआत से अब तक अमेरिका ने कैरिबियाई और प्रशांत क्षेत्रों में कम से कम 14 हवाई और नौसैनिक हमले किए हैं. इन हमलों में दर्जनों संदिग्ध ड्रग-तस्कर मारे गए हैं. ट्रंप प्रशासन ने इन कार्रवाइयों को वेनेजुएला से जुड़े नार्को-ट्रैफिकिंग नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement