मिशिगन में मतगणना स्थल पर जाने की इजाजत और विस्कॉन्सिन में रिकाउंटिंग, इन मांगों के साथ कोर्ट गए ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंची है. ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है.

Advertisement
ट्रंप कैंपेन ने कोर्ट में दर्ज किया मुकदमा (फाइल फोटो) ट्रंप कैंपेन ने कोर्ट में दर्ज किया मुकदमा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • राष्ट्रपति चुनाव की जंग पहुंच गई कोर्ट
  • ट्रंप खेमे ने कोर्ट में दायर किया मुकदमा
  • ट्रंप खेमे ने कोर्ट में रखी है अपनी दो मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंची है. ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है.

Advertisement

इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुई है.

पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना स्थल पर पहुंच की अनुमति के लिए कोर्ट जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीक कर अपना पक्ष रखा है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, "हमारे वकीलों ने "सार्थक पहुंच" के लिए कहा है, लेकिन क्या यह सही होगा? हमारी प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान पहले से ही पहुंचाया जा चुका है. इस पर चर्चा होनी चाहिए!"

ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्टीन ने कहा, "जैसा कि मिशिगन में वोटों की गिनती जारी है, राज्य में राष्ट्रपति पद की दौड़ बेहद कड़ी है क्योंकि हम हमेशा से जानते थे कि यह होगा. राष्ट्रपति ट्रंप के कैंपेन को मतपत्रों की गिनती और मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए कई मतगणना स्थानों तक सार्थक पहुंच प्रदान नहीं की गई है, जैसा कि मिशिगन कानून द्वारा गारंटीकृत किया गया है."

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बिल स्टीन ने आगे कहा, "हमने आज मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम में मुकदमा दर्ज किया है, जब तक कि सार्थक पहुंच प्रदान नहीं की जाती, तब तक गिनती रोक दी जाए. हम उन मतपत्रों की समीक्षा करने की भी मांग करते हैं, जिन्हें खोला और गिना गया था, जबकि हमारे पास सार्थक पहुंच नहीं थी. राष्ट्रपति ट्रंप यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी कानूनी वोट मिशिगन में और हर जगह गिने गए हैं."

आपको बता दें कि इससे पहले दिन में ट्रंप ने चुनाव में जीत का दावा किया और इसे "अमेरिकी जनता पर एक धोखा" कहा था. उन्होंने कहा था, "सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया." उन्होंने यह भी कहा था कि मतगणना को रोकने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई की योजना बनाई हैं.

ट्रंप ने कहा था, "अचानक सब कुछ बंद हो गया. यह अमेरिकी जनता पर एक धोखा है. यह हमारे देश के लिए शर्मिंदगी है. हम इस चुनाव को जीतने के लिए तैयार थे. सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement