तुर्की में तीन हॉट एयर बैलून के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 49 पर्यटक घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर विदेश नागरिक हैं. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी 'डोगन' ने बताया कि इन बैलून में यूरोपीय, कोरियाई और चीनी पर्यटक सवार थे. पायलटों का कहना है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है.
ये एयर बैलून तुर्की के कप्पदोसिया क्षेत्र में उड़ रहे थे, तभी अचानक हवा का रुख बदला और आपातकालीन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. घायलों में से नौ लोगों की हड्डियां टूट गईं, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डोगन के मुताबिक मामूली रूप से घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कप्पदोसिया ज्वालामुखी चट्टानों, अंडरग्राउंड शहरों और पहाड़ों पर बने चर्चों के लिए विदेशी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. पिछले महीने कप्पदोसिया में इसी तरह हॉट एयर बैलून के दुर्घटनाग्रस्त होने से डेनमार्क के एक पर्यटक की मौत हो गई थी.
संदीप कुमार सिंह