अमेरिका के टेक्सास में हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत

अमेरिका के मध्य टैक्सास में शनिवार को हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई. टैक्सास के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
आग लगने से हुआ हादसा आग लगने से हुआ हादसा

संदीप कुमार सिंह / BHASHA

  • ह्यूस्टन,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

अमेरिका के मध्य टैक्सास में शनिवार को हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई. टैक्सास के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे और उनकी मौत हो गई. इस गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टैक्सास में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब गुब्बारा लॉकहर्ट के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा है. अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी कभार ही लोग हताहत होते हैं.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने वर्ष 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की है जिनमें से 67 ही जानलेवा थे.

इन गुब्बारों में हवा को गर्म करने के लिए प्रोपेन गैस भरी जाती है. गर्म हवा के कारण गुब्बारे उपर उड़ते हैं. इन गुब्बारों का हवाई जहाज की तरह ही नियमन किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement