SUV से अमेरिका में कत्लेआम, क्रिसमस परेड में कुचलकर 5 मरे, 40 घायल, VIDEO

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एसयूवी अवरोधकों को तोड़ती हुई, परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है. 

Advertisement
हादसे के दौरान का मंजर (Wisconsin Accident) हादसे के दौरान का मंजर (Wisconsin Accident)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • कार ने भीड़ में कई लोगों को रौंदा
  • क्रिसमस परेड के दौरान हुआ हादसा

अमेरिका के विस्कॉन्सिन (Wisconsin Accident) में क्रिसमस परेड (Christmas Parade) के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. एक एसयूवी (SUV) क्रिसमस परेड में जा घुसी, जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम को विस्कॉन्सिन के Waukesha में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर क्रिसमस परेड निकाल रहे थे. तभी एक लाल रंग की एसयूवी परेड में शामिल लोगों को कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. 

Advertisement

घटना का वीडियो आया सामने 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एसयूवी परेड शामिल लोगों को को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. एसयूवी अवरोधकों को तोड़ती हुई, परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती साफ-साफ नजर आ रही है. 

बताया गया कि एसयूवी को रोकने के लिए एक अधिकारी ने उसपर गोली भी चलाई थी. फिलहाल हादसे के बाद सोमवार को स्कूल नहीं खुलेंगे और सड़क बंद रहेंगी.

पुलिस ने क्या कहा?

विस्कॉन्सिन के पुलिस प्रमुख डैन थॉम्पसन ने कहा कि एसयूवी का पता लगा लिया गया है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि संदिग्ध कार चालक किसी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहा था. अभी तक यह साफ नहीं है कि घटना आतंकवाद से जुड़ी है या फिर नहीं. FBI की टीम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. 

Advertisement

वहीं Waukesha के मेयर शॉन रेली ने इस घटना को "भयानक, संवेदनहीन त्रासदी" बताया है. उन्होंने कहा, "मेरी संवेदना घायलों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ है. प्रियजन को खोने वालों के साथ मेरी गहरी संवेदना." विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement