अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को कश्मीर मुद्दे पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत का समर्थन करता है. हालांकि, अमेरिका ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बातचीत की प्रकृति दोनों देशों को तय करनी है.
नेड प्राइस कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कश्मीर पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो कश्मीर स्वायत्तता (autonomy) का मुद्दा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली के लिए पूरी ताकत लगा देगी.
इससे पहले सोमवार को डेली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्राइस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीएम मोदी से की गई अपील पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर पूरी दुनिया की नजरें होती हैं और अमेरिका दक्षिण एशिया में शांति का समर्थन करता है.
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की अपील की थी.
दोनों देशों के बीच आपसी मामला
डेली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंगलवार को जब नेड प्राइस से पूछा गया कि चुनाव के समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों ने कश्मीर मुद्दा उठाया था. अब भारत की मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने भी कहा है कि कश्मीर की स्वायत्तता उनकी पहली प्राथमिकता है. क्या ऐसा समय आने वाला है जब कश्मीर मुद्दे का न्यायोचित समाधान होगा या यह मुद्दा बना रहेगा?
इसका जवाब देते हुए प्राइस ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान का आपसी मामला है. लेकिन हमने स्पष्ट किया है कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत का समर्थन करता है. लेकिन इस बातचीत की प्रकृति दोनों देशों को तय करनी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से बातचीत की पेशकश पर प्रतिक्रिया देते हुए नेड प्राइस ने कहा, " अमेरिका ने हमेशा से दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता की मांग की है. क्योंकि निश्चित तौर पर हम यही देखना चाहते हैं. हम दक्षिण एशिया को उन्नत देखना चाहते हैं. "
क्या कहा था राहुल गांधी ने
भारत की मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के अंतिम पड़ाव में जम्मू कश्मीर पहुंचने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "सबसे बड़ा मुद्दा आपका स्टेटहुड का मुद्दा है, उससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस पार्टी आपका और आपकी राज्य का पूरा समर्थन करेगी. राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा देगी. "
भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 को निरस्त करने और राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था.
aajtak.in