'ट्रंप ने 2006 में उसके साथ बनाए थे यौन संबंध...', पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट में दर्ज बयान में क्या-क्या खुलासा किया?

अमेरिका की फेमस एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अदालत में गवाही दी है. उन्होंने कहा है कि ट्रम्प ने उन्हें चुप रहने के लिए अच्छी खासी रकम दी थी. इसकी वजह यह थी कि 2016 में ट्रंप राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

हश मनी (गुप्त धन)  में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमेरिका की फेमस एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने इस मामले में ट्रम्प के खिलाफ अदालत में गवाही दी है. स्टॉर्मी ने कोर्ट को ट्रंप के साथ बनाए गए यौन संबंध और चुप रहने के बदले मिली रकम के बारे में बताया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे. बाद में स्टॉर्मी उस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी. ट्रम्प को फिलहाल डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छुपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी नहीं ठहराया गया है. 

चुप रहने के बदले मिली अच्छी खासी रकम

एजेंसी के मुताबिक इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप का रुख हमेशा से स्टॉर्मी डेनियल्स से अलग रहा है. उन्होंने डेनियल्स के साथ यौन संबंध बनाने की बात से इनकार किया है. हालांकि, स्टॉर्मी लगातार दावा कर रही हैं कि ट्रम्प ने उन्हें चुप रहने के लिए अच्छी खासी रकम दी थी. इसकी वजह यह थी कि 2016 में ट्रंप राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे.

Advertisement

ट्रंप ने स्टॉर्मी को बताईं निजी बातें

पोर्न स्टार ने कोर्ट से कहा कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था. स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप से ड्रेस बदलने के लिए कहा, जिस  पर वह विनम्रता के साथ राजी हो गए. डेनियल्स ने कहा,' ट्रम्प ने मुझसे अडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछताछ की. उन्होंने पूछा कि क्या मेरी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) सें संबंधित जांच हुई है. ट्रंप की पत्नी मेलानिया के बारे में भी छोटी सी चर्चा हुई. ट्रंप ने बताया कि दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे.'

ट्रंप के बाथरूम में स्टॉर्मी ने क्या देखा?

पोर्न स्टार डेनियल्स ने कहा,'जब ट्रम्प बेडरूम में पहुंचे तो मैं बाथरूम का इस्तेमाल करने चली गई. इस दौरान वह अपने बॉक्सर और टी-शर्ट में बिस्तर पर लेटे थे. जब मैंने ट्रम्प के टॉयलेटरी बैग को देखा तो उसमें सोने की चिमटी के साथ ओल्ड स्पाइस (स्प्रे) और पर्ट प्लस (शैंपू) जैसी चीजें पड़ी हुई थीं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement