श्रीलंका संकट: एक शख्स की मौत के बाद अर्जुन रणतुंगा गिरफ्तार

श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच महिंद्रा राजपक्षे ने 29 अक्टूबर को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपक्षे ने सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर  अपनाकार्यभार संभाला.

Advertisement
29 अक्टूबर को अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ले जाती पुलिस (फोटो- रॉयटर्स) 29 अक्टूबर को अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ले जाती पुलिस (फोटो- रॉयटर्स)

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच हुई हिंसा के बाद यह पहली गिरफ्तारी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

श्रीलंका में राजनीतिक संकट रविवार को उस समय गहरा गया था, जब 54 वर्षीय रणतुंगा के एक बॉडीगार्ड ने नए प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे के समर्थकों पर गोलियां चला दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. रणतुंगा पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के वफादार माने जाते हैं.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस सिलसिले में सीलोन पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीपीसी) परिसर से एक सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनासेकेरा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने रणतुंगा को उनके परिसर में घटी घटना के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उनके सुरक्षा स्टाफ द्वारा चलायी गयी गोली से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.

इधर श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच महिंद्रा राजपक्षे ने सोमवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया. डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राजपक्षे ने सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर कार्यभार संभाला.

सिरिसेना ने शुक्रवार को विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था, जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया.

Advertisement

राष्ट्रपति ने विक्रमसिंघे को लिखे पत्र में कहा था कि सिरिसेना की अगुवाई वाली युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस (यूपीएफए) के राष्ट्रीय गठबंधन सरकार से हटने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement