राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विवाद बढ़ने पर Elon Musk का बड़ा ऐलान, कहा- स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान को बंद करेगा

ट्रंप से विवाद के बीच एलॉन मस्क ने ऐलान किया कि उनकी कंपनी SpaceX अब अपने 'ड्रैगन' स्पेसक्राफ्ट को बंद करना शुरू करेगी. मस्क ने X पर लिखा कि तुरंत प्रभाव से हम 'ड्रैगन प्रोग्राम' को बंद कर रहे हैं. अब स्पेसएक्स राजनीति के रहमोकरम पर कोई सिस्टम नहीं चलाएगा.

Advertisement
मस्क ने स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान बंद करने का ऐलान किया है मस्क ने स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान बंद करने का ऐलान किया है

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:36 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच बढ़ती तनातनी अब अंतरिक्ष कार्यक्रम पर असर डाल सकती है. इस राजनीतिक लड़ाई के बीच एलॉन मस्क ने ऐलान किया कि उनकी कंपनी SpaceX अब अपने 'ड्रैगन' स्पेसक्राफ्ट को बंद करना शुरू करेगी. मस्क ने X पर लिखा कि तुरंत प्रभाव से हम 'ड्रैगन प्रोग्राम' को बंद कर रहे हैं. अब स्पेसएक्स राजनीति के रहमोकरम पर कोई सिस्टम नहीं चलाएगा.

Advertisement

इसी के साथ ही एलॉन मस्क ने X पर एक सर्वे शुरू किया है, इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो?


विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

ये बयान ट्रंप की उस पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे बजट से अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका एलॉन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करना है. मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया. ट्रंप ने मस्क को बहुत निराशाजनक बताते हुए हमला किया, खासकर तब जब मस्क ने हाल ही में सरकार के One Big Beautiful Bill का कड़ा विरोध किया, जिसे उन्होंने नीतिगत तबाही और घाटे को बढ़ाने वाला बताया.

Advertisement

एलॉन मस्क को कुछ समय पहले ट्रंप सरकार द्वारा बनाए गए 'गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग' (DOGE) का चीफ भी नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 130 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया.

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का महत्व

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अमेरिका का इकलौता ऐसा यान है, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने और वापस लाने में सक्षम है. यह 2020 से NASA की सेवा में है और इसके तहत SpaceX को करीब 5 अरब डॉलर का अनुबंध मिला हुआ है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स को अब तक 15 अरब डॉलर से अधिक के नासा कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं, जिसमें विज्ञान मिशन, रॉकेट लॉन्च और मून मिशन के लिए स्टारशिप विकास शामिल हैं.

रक्षा और जासूसी मिशनों पर असर

स्पेसएक्स न केवल नासा, बल्कि अमेरिकी रक्षा विभाग (Pentagon) के लिए भी महत्वपूर्ण है. कंपनी अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी सैटेलाइट का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा मिशनों के लिए रॉकेट लॉन्च करती है. अगर ड्रैगन प्रोग्राम बंद होता है, तो ISS मिशन बाधित हो सकते हैं, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है, जिसमें दर्जनों देश शामिल हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्पेसएक्स कितनी जल्दी इस यान को सेवा से हटाएगी.

Advertisement

टूट गई मजबूत जोड़ी

एलॉन मस्क और ट्रंप एक समय में करीबी सहयोगी माने जाते थे. मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान में 250 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया था और तकनीकी क्षेत्र में ट्रंप के प्रमुख समर्थकों में से एक थे. अब वही रिश्ते कड़वाहट में बदल चुके हैं, मस्क ट्रंप की नीतियों और फैसलों पर खुलकर हमला कर रहे हैं, वहीं ट्रंप ने मस्क को धोखेबाज़ करार दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement