दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश, पोहांग के पास पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा

पोहांग में नेवी का विमान P-3 मिलिट्री बेस के पास क्रैश हो गया, जिसमें चार लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद इमरजेंसी बचाव दल और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश. दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

दक्षिण कोरिया के पोहांग में गुरुवार दोपहर एक नेवी का गश्ती विमान P-3 मिलिट्री बेस के पास क्रैश हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इस प्लेन में चार लोग सवार थे, जिनके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

प्लेन के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए नौसेना ने कहा कि गुरुवार दोपहर को जो प्लेन क्रैश हुआ वो पी-3 था. ये प्लेन एक ट्रेनिंग उड़ान पर था. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्लेन जमीन से टकराने के बाद क्रैश हुआ है. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ये हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:50 बजे हुआ.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोहांग के पास एक सैन्य बेस के पास पहाड़ी इलाके में धुएं का गुबार उठते हुए देखा. इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो एक प्लेन क्रैश हो गया है.

राहत और बचाव का काम शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी बचाव दल और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि प्लेन जमीन से टकराने के कारण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. 

योनहाप न्यूज एजेंसी ने एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया जो पोहांग के पास एक औद्योगिक क्षेत्र के निकट पहाड़ियों से उठ रहा था.

हादसे की जांच शुरू

दक्षिण कोरियाई नौसेना ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान दुर्घटना का कारण क्या था. नौसेना ने एक बयान में कहा कि वे सवार चार लोगों की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि ये हादसा दक्षिण कोरिया में हाल के महीनों में हुए कई विमान दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और घटना है. पिछले साल दिसंबर में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजु एयर का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 181 यात्रियों में 179 की जान चली गई. जिनमें चालक दल के लोग भी शामिल थे. ये दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement