इस देश में युवा नहीं कर रहे शादियां, रिकॉर्ड कमी सरकार के लिए बनी सिरदर्द

दक्षिण कोरिया में शादियों की संख्या में रिकॉर्ड कमी आई है. युवा शादी नहीं कर रहे हैं और अगर कर भी रहे हैं तो 30 की उम्र के बाद. पालन-पोषण के उच्च लागत के कारण कपल बच्चे पैदा करने से डर रहे हैं. पहले से ही जन्म दर में भारी कमी से जूझ रहे देश के लिए यह बेहद बुरी खबर है.

Advertisement
दक्षिण कोरिया में शादियों में रिकॉर्ड कमी आई है (Photo- AP) दक्षिण कोरिया में शादियों में रिकॉर्ड कमी आई है (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दक्षिण कोरिया में शादियों को लेकर नए आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल शादी करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर कम हो गई है. दुनिया के सबसे कम जन्म दर वाले देश में यह आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं.

स्टैटिस्टिक्स कोरिया की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल करीब 1 लाख 92 हजार जोड़ों ने शादी की थी, जो कि 2012 में एक दशक पहले की तुलना में 40 फीसदी कम है. उस दौरान तीन लाख 27 हजार जोड़ों ने शादी की थी.

Advertisement

सरकार ने 1970 में शादियों का रिकॉर्ड रखना शुरू किया था. उसके बाद से यह एक साल में सबसे कम शादियों का रिकॉर्ड कायम हुआ है.

दक्षिण कोरिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि शादी करने वाले पुरुषों की औसत आयु 33.7 वर्ष हो गई है जो एक रिकॉर्ड उच्च स्तर है. दुल्हनों की उम्र भी शादी के लिए 31.3 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
शादी के लिए पुरुषों की औसत उम्र में 1.6 साल और महिलाओं की उम्र में 1.9 साल की बढ़ोतरी हुई है.

जन्म-दर में रिकॉर्ड कमी

नए आंकड़ा ऐसे वक्त सामने आया है जब दक्षिण कोरिया जन्म-दर में लगातार गिरावट से जूझ रहा है. पिछले साल केवल दो लाख 49 हजार बच्चों ने जन्म लिया था. हर साल बच्चों के जन्म लेने की दर में गिरावट देखी जा रही है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया में पिछले साल प्रति महिला 0.78 बच्चों का जन्म हुआ है जिससे यह सबसे कम जन्मदर वाले देशों में शीर्ष पर बना हुआ है. हर साल इस आंकड़े में गिरावट हो रही है जो चिंता का विषय है.

सरकार ने 2006 से जन्म दर को बढ़ावा देने के प्रयास में लगभग 213 अरब डॉलर खर्च किए हैं, लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. अनुमान है कि दक्षिण कोरिया की जनसंख्या 2067 तक 5 करोड़ 20 लाख से गिरकर 3 करोड़ 90 लाख हो जाएगी. 

दक्षिण कोरिया की जनसंख्या और शादियों की कमी के पीछे कई कारण हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि युवा शादी इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि दक्षिण कोरिया के अति प्रतिस्पर्धी समाज में बच्चों का पालन-पोषण और घर खरीदना बेहद मुश्किल काम है. युवा शादी कर भी ले रहे हैं तो वो बच्चे नहीं पैदा करना चाहते जिससे पिछले कई दशकों से दक्षिण कोरिया निम्न जन्म दर का सामना कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement