अंतरिक्ष में पहली फिल्म की शूटिंग पूरी, एक्ट्रेस के साथ मूवी का क्रू धरती पर लौटा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहली फिल्म की शूटिंग के लिए 12 दिन बिताने के बाद रविवार को कजाकिस्तान में एक रूसी एक्ट्रेस और एक डायरेक्टर अंतरिक्ष यात्री के साथ रविवार को 12:35 बजे ईडीटी (10:05 बजे आईएसटी) पर पृथ्वी पर लौट आए.

Advertisement
धरती पर वापस लौटा क्रू धरती पर वापस लौटा क्रू

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • अंतरिक्ष में पहली फिल्म की हुई शूटिंग
  • फिल्म के क्रू ने अंतरिक्ष में बिताए 12 दिन

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहली फिल्म की शूटिंग के लिए 12 दिन बिताने के बाद रविवार को कजाकिस्तान में एक रूसी एक्ट्रेस और एक डायरेक्टर अंतरिक्ष यात्री के साथ रविवार को 12:35 बजे ईडीटी (10:05 बजे आईएसटी) पर पृथ्वी पर लौट आए.
 
नासा के अनुसार, रोस्कोस्मोस के रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग नोवित्स्की, 37 वर्षीय एक्ट्रेस यूलिया पेरसिल्ड और 38 वर्षीय प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर क्लिम शिपेंको के साथ अपने सोयुज एमएस -18 अंतरिक्ष यान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना हुए. रूस के स्टार सिटी में अपने प्रशिक्षण बेस पर लौटने के लिए गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर के विमान में सवार होने से पहले तीनों रूसी हेलीकॉप्टर द्वारा कारागांडा, कजाकिस्तान में रिकवरी स्टेजिंग शहर लौटेंगे. 

Advertisement

यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो यह रूसी चालक दल पिछले साल 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज द्वारा नासा और एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ घोषित एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट को हरा देगा. एक्ट्रेस पेरसिल्ड और डायरेक्टर शिंपेको फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए इस महीने की शुरुआत में स्पेस सेंटर पहुंचे थे, जहां पर 12 दिनों तक फिल्मों की शूटिंग हुई.

बता दें कि चैलेंज नामक यह फिल्म पहली मूवी होगी, जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में हुई है. अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद तीनों यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस पेरसिल्ड एक सर्जन का रोल निभा रही हैं, जोकि एक क्रू को बचाने के लिए अंतरिक्ष जाती हैं. तकरीबन 40 मिनट तक के सीन्स को अंतरिक्ष में फिल्माया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement