जापान की राजगद्दी अप्रैल में संभालेंगे नए सम्राट, पीएम शिंजो ने की पुष्‍ट‍ि

जापान के प्रधानमंत्री शिंजा आबे के मुताबिक, जापान में 1 अप्रैल को राजशाही के नए दौर की घोषणा होगी. वर्तमान सम्राट अकिहितो तीन दशक के शासनकाल के बाद 30 अप्रैल को राजगद्दी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे(फाइल फोटो- रायटर्स) जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे(फाइल फोटो- रायटर्स)

राहुल झारिया

  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

जापान के प्रधानमंत्री शिंजा आबे ने शुक्रवार को कहा है कि नए सम्राट के शासन की घोषणा 1 अप्रैल को की जाएगी. प्रधानमंत्री ने ये बात नववर्ष पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही है.

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि 2019 जापान के लिए बहुत अहम और ऐतिहासिक साल होगा. उन्होंने एक बार फिर सम्राट अकीहितो(85) के राजगद्दी छोड़ने की बात का जिक्र किया.

Advertisement

अपनी गिरती सेहत का हवाला देते हुए अकीहितो ने परंपरा से हटकर अपने जीवनकाल में ही स्वेच्छा से राजगद्दी छोड़ने का फैसला किया है. उनके बेटे 1 मई को नए सम्राट के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.

इस सप्ताह के शुरू में महल की बालकनी से अकीहितो ने हाथ हिलाकर प्रजा का अभिवादन किया. तब वहां डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोग मौजूद थे जो अकीहितो के लिए एक रिकॉर्ड था.

जापान की राजशाही के नए दौर का नाम महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह पारंपरिक जापानी कैलेंडर में साल की प्रकृति तय करने के लिए जरूरी होता है.

नए सम्राट के गद्दी संभालने को लेकर पारंपरिक रस्मों ने लोगों का ध्यान खींचा है कि किस तरह से आधुनिकता के बावजूद जापान ने अपनी परंपराओं को संजोए रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement