न्यू ईयर पर जमकर झूमा यूपी, 50 लाख लीटर शराब का सेवन

आबकारी विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें घरों के अंदर या होटलों में किए गए शराब के सेवन की जानकारी नहीं है. जो आंकड़ा जारी किया गया है वह 31 दिसंबर की रात यानी नए साल की पूर्व संध्या का है.

Advertisement
नए साल का जश्न (प्रतीकात्मक फोटो-AP) नए साल का जश्न (प्रतीकात्मक फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

नया साल 2019 दस्तक दे चुका है. देश-दुनिया में जोर-शोर के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया. इस मौके पर जश्न के मामले में उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं रहा और यहां 31 दिसंबर की रात 50 लाख लीटर शराब का सेवन किया गया. आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

न्यूज एजेंसी आईएएनस के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर यह बिक्री दर्ज की गई. 2019 के पहले दिन शराब की बिक्री की जानकारी जुटाई जा रही है. आकंड़े बताते हैं कि शराब की दुकानों पर 31 दिसंबर को बिक्री लगभग दोगुनी रही. दिलचस्प बात ये है कि इसमें घरों व होटलों में लोगों द्वारा पी गई शराब शामिल नहीं है.

Advertisement

वहीं, नए साल की पूर्व संध्या पर 31 लाख लीटर देशी शराब की भी बिक्री हुई है. आंकड़े दर्शाते हैं कि भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 18 लाख बोतलें बिकीं और बीयर की बिक्री ने 23 लाख बोतलों का आकंड़ा छुआ. आबकारी विभाग ने आईएएनएस को बताया कि पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री की तुलना में इस साल वृद्धि देखी गई.

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल शराब की बिक्री होली और नए साल की पूर्व की शाम पर बहुत अधिक होती है. आंकड़े दर्शाते हैं कि औसतन हर महीने आईएमएफएल की 1.60 करोड़ बोतलें और बीयर की 2.9 करोड़ बोतलें बिकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement