कनाडा में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर खतरा? पहले हिमांशी और अब शिवांक की हत्या से उठे सवाल

कनाडा के टोरंटो में एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना कुछ दिनों पहले ही टोरंटो में एक अन्य भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के बाद हुई है.

Advertisement
कनाडा में हिमांशी खुराना के बाद भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या. (Photo: Instagram) कनाडा में हिमांशी खुराना के बाद भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या. (Photo: Instagram)

aajtak.in

  • टोरंटो,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

कनाडा के टोरंटो में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के पास गोलीबारी की घटना में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई. टोरंटो पुलिस ने बताया कि यह शहर का इस साल का 41वां हत्याकांड है. भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक्स पर एक बयान जारी कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. बयान में कहा गया, 'हम यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के पास घातक गोलीबारी में युवा भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'

Advertisement

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र में हुई. संदिग्ध वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस को कुछ समय के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था और इलाके की तलाशी ली गई. शिवांक अवस्थी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो के चीयरलीडिंग टीम के सदस्य थे. टीम ने इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हम अपने प्रिय साथी शिवांक अवस्थी के साथ हुई घटना से गहरे सदमे और दुख में हैं. वह प्रैक्टिस के दौरान सभी का मनोबल बढ़ाते थे और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते थे. वह हमेशा हमारी UTSC चीयर फैमिली का हिस्सा रहेंगे.' 

इस घटना से कैंपस में छात्रों में डर और गुस्सा फैल गया है. रेडिट पर एक छात्र ने पोस्ट किया कि शिवांक को दिनदहाड़े कैंपस वैली में गोली मारी गई, जो छात्रों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला क्षेत्र है. छात्रों ने सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने बार-बार यह मुद्दा उठाया था. कई छात्र अब देर रात की क्लास या परीक्षा के लिए कैंपस लौटने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यह घटना कुछ दिनों पहले ही टोरंटो में एक अन्य भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के बाद हुई है. 

Advertisement

बता दें कि 30 वर्षीय हिमांशी खुराना का शव एक घर में मिला था और पुलिस ने इसे इंटीमेट पार्टनर वायलेंस का मामला बताया था. पुलिस इस मामले में अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है, जिसके खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस तरह की घटनाएं कनाडा में भारतीय छात्रों और प्रवासियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठा रही हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement