Russia-Ukraine War: यूक्रेन में कहां-कहां रूस की सेना ने कर लिया कब्जा, कहां चल रही जंग, जानिए

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में करीब 8 लाख से ज्यादा लोग निकल चुके हैं. सात दिन से राजधानी कीव और ईस्टर्न एरिया खारकीव रूसी हमले झेल रहा है. इन शहरों पर क्रूज मिसाइलों से लेकर रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement
रूसी सेना ने बिल्डिंग पर हवाई हमला किया रूसी सेना ने बिल्डिंग पर हवाई हमला किया

aajtak.in

  • कीव,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • खारकीव पर सुबह से हमले कर रहा रूस
  • EU ने 7 रूसी बैंकों को बाहर कर दिया

Russia-Ukraine War: रूस का इस वक्त एक ही टारगेट है और वो है कीव पर कब्ज़ा. हालांकि रूस के लिए ये आसान नहीं लग रहा है. क्योंकि कई दिन से कीव के बाहरी इलाके में रूस की सेना खड़ी है. लगातार हमले बोल रही है. कीव और खारकीव पर कब्ज़े के लिए रूसी हमले तेज़ हो गए हैं. रूस का यूक्रेन के शहर खेरसॉन पर कब्ज़े का दावा किया जा रहा है. वहीं यूक्रेन को हथियार देने पर रूस की NATO को चेतावनी दी गई है. बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने 7 रूसी बैंकों को बाहर कर दिया है. वहीं अब तक 8 लाख 36 हज़ार लोग यूक्रेन को छोड़ चुके हैं. रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन के शहरीं की ऐसी स्थिति है.
 

Advertisement

कीव पर कब्जा करना चाहता है रूस

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ पहुंच चुकी है. लेकिन कीव पर कब्ज़ा करना आसान नहीं हो रहा है. ऐसे में विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर कीव पर कब्ज़ा नहीं हो पाया तो युद्ध कई दिनों और लंबा खिंच सकता है. बता दें कि आज कीव में रूसी सेना ने सरकारी इमारतों को निशाना बनाया. 

खारकीव में स्कूल और सिटी काउंसिल की बिल्डिंग उड़ाई


खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां बुधवार शाम को रूसी सेना ने खारकीव में सिटी काउंसिल की बिल्डिंग को उड़ा दिया. वहीं खारकीव में ही एक स्कूल की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया गया. बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन के खारकीव में भी घुस चुकी है, यहां एयर स्ट्राइक से लेकर ज़मीनी जंग भी चल रही है. खारकीव इतना अहम है कि USSR के वक्त ये पहली राजधानी था, लेकिन 1930 के बाद कीव को राजधानी बना दिया गया. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान खारकीव की अहम भूमिका थी. 

Advertisement

 


खेरसॉन में बंदरगाह पर कब्जा

रूस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसने यूक्रेन के खेरसॉन शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. रूसी सेना ने शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर खेरसॉन नदी के बंदरगाह पर कब्ज़ा जमाया है. ये शहर रूस के नियंत्रण वाले क्रीमिया के पास ही मौजूद है. खेरसॉन की आबादी 2 लाख 80 हज़ार है.

वोज़्नेसेंस्क में पुल कर दिया ध्वस्त

रूसी सैनिक यूक्रेन पर इस कदर हमले कर रहे हैं कि अब सैन्य अड्डों के अलावा शहरी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं. बता दें कि बुधवार को रूस ने यूक्रेन के वोज़्नेसेंस्क पर भी रूसी सैनिकों ने भारी बमबारी की. यहां एक पुल को ध्वस्त कर दिया गया.

रूसी सेना ने बुका में भी पुल उड़ा दिया था (फाइल फोटो)

ओडेसा में लगातार बमबारी हो रही 

आपको बता दें कि यूक्रेन के ओडेसा में रूस लगातार बमबारी कर रहा है, यहां उसने अपने पैराट्रूप भी उतारे हैं. यहां रूसी सेना हमले कर रही है. वहीं यूक्रेन के एक और शहर मारियूपोल में भी रूसी सेना घुस चुकी है, यहां रूस के लिए कब्ज़ा करना आसान है

रूस ने 3 बड़ी चेतावनी दी 

रूस की ओऱ से साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि यूक्रेन को कभी एटम बम हासिल नहीं करने देंगे. साथ ही कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध काफी विनाशक और परमाणु हमले वाला होगा. वहीं एक चेतावनी में कहा है कि यूक्रेन सरेंडर करे, अमेरिकी के बहकावे में ना आए.

Advertisement

न्यूक्लियर हमला हुआ तो क्या होगा

ऐसा माना जाता है कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान परमाणु हमले में हिरोशिमा की 3,50,000 की आबादी में से करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे. जबकि नागासाकी में करीब 74,000 लोग की मृत्यु हुई थी. यानी 2 लाख से ज्यादा लोग परमाणु हमले में मारे गए थे.


(आजतक ब्यूरो)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement