Russia Ukraine war: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, पंजाब का रहने वाला था

Russia Ukraine war: यूक्रेन में बुधवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट पंजाब का रहने वाला था. छात्र बीते कुछ समय से अस्पताल में भर्ती था.

Advertisement

गीता मोहन

  • कीव,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • भारतीय छात्रों को जख्म दे रहे रूसी हमले
  • मंगलवार को भी कर्नाटक के छात्र की हुई थी मौत

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को एक बुरी खबर सामने आई है. यूक्रेन में एक भारतीय छात्र चंदन जिदंल की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र पंजाब का रहने वाला था. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि छात्र की मौत कैसे हुई है.छात्र बीते कुछ समय से अस्पताल में भर्ती था.

बता दें कि जिस छात्र की मौत हुई है वह पंजाब के बरनाला का रहने वाला था. चंदन 4 साल पहले यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था. चंदन 2 फरवरी को गंभीर बीमार हो गया था. उसके दिमाग़ में ख़ून जम गया था. उसे आईसीयू में दाख़िल करवाना पड़ा था. चंदन की देखभाल के लिए 7 फरवरी को उसके पिता शिशन कुमार और ताऊ कृष्ण कुमार यूक्रेन गए थे. 

Advertisement

चंदन की मौत के बाद घर में मातम छा गया. बता दें कि चंदन के परिजनों ने भारत सरकार से चंदन की बॉडी वापस भारत लाने की मांग की है. वहीं MEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन में भारतीय छात्र चंदन जिंदल की मौत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि छात्र की नेचुरल डैथ हुई है. 

रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के सैनिक राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. सुबह से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है. बुधवार सुबह से ही हमलों का दौर जारी है. कीव में सरकारी इमारतों पर हमले हो रहे हैं.  बताते चलें कि अब ये तबाही भीषण मोड़ पर आ चुकी है. 

बुधवार को जिस भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हुई है, वह पंजाब का रहने वाला था. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी थी. मंगलवार को मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था. वह कर्नाटक का रहने वाला था.

Advertisement

 

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement