Russia-Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन में 80 फीसदी ताकत से हमला करेगा रूस, अमेरिका का बड़ा दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के दक्षिण पूर्वी इलाके मारियूपोल पर कब्जा कर रूस अलगाववादियों के लिए क्रीमिया तक रास्ता बनाना चाहता है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मारियूपोल रूस के कब्जे में होगा.

Advertisement
खारकीव में ट्रेनिंग के दौरान यूक्रेनी सैनिक. खारकीव में ट्रेनिंग के दौरान यूक्रेनी सैनिक.

aajtak.in

  • कीव,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 24 फरवरी से जारी है रूस-यूक्रेन जंग
  • अब पूर्वी यूक्रेन पर रूस का फोकस

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के 50 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन रूसी सैनिक राजधानी कीव को अपने कब्जे में लेने में सफल नहीं हो सके. इसी बीच खबर है कि अब एक नए जनरल की अगुवाई में रूस पूर्वी यूक्रेन में बड़े हमले की तैयारी में जुट गया है. सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में तेजी से तैनाती लेते दिख रहे हैं. 

Advertisement

मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि रूस उत्तरी मोर्चे पर विफलता के बाद अब यूक्रेन में पूर्वी मोर्चे पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. तस्वीरों में सैनिकों के बख्तरबंद वाहन, तंबू और सैन्य सामान नजर आ रहे हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के एक हालिया अनुमान का दावा है कि रूस अब अपनी युद्ध शक्ति की करीब 80 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहा है, जिसे युद्ध से पहले ही तैयार कर लिया गया था. 

वहीं, दक्षिण पूर्वी यूक्रेन का मारियूपोल रूसी सैनिकों से घिरा हुआ है और जल्द ही यह क्षेत्र रूसी कब्जे में होगा. पता हो कि इससे पहले ही पुतिन की सेना ने भौगोलिक दृष्टि से अहम इस पोर्ट सिटी पर लगातार हमला करके करीब करीब अपने नियंत्रण में ले ही लिया था. बुधवार को ही मोरियोपाल में में एक हजार से अधिक यूक्रेनी नौसैनिकों के आत्मसमर्पण का दावा किया गया. अगर रूस अज़ोवस्टल इंडस्ट्रियल डिस्ट्रिक्ट पर कब्जा जमा लेता है तो पूरे मारियोपोल पर उसका ही नियंत्रण हो जाएगा. 

Advertisement

अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूक्रेन के इज़ियम शहर के उत्तर में रूसी काफिले की पुष्टि की. बता दें कि रूसी हमलों का शिकार बने खारकीव से इजियम की दूरी महज 120 किलोमीटर है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement