रूस में कोरोना बेलगाम! 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, दफ्तर बंद

राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के बढ़ रहे केसों के लिए टीकाकरण की धीमी रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया. रूस में स्पुतनिक वी वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद सिर्फ 35% लोग फुली वैक्सीनेटेड हो पाए हैं. ऐसे में यहां पिछले हफ्तों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

Advertisement
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मास्को,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • पुतिन ने कोरोना के बढ़ रहे केसों के लिए धीमे टीकाकरण को ठहराया जिम्मेदार
  • एक दिन में 1028 लोगों की मौत के बाद एक्शन में आए पुतिन
  • पुतिन ने की वैक्सीन लगवाने की अपील

रूस में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1024 लोगों की मौत हुई. कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर्मचारियों के लिए एक हफ्ते की पेड लीव का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी दिखाते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की है. 

Advertisement

पुतिन ने 30 अक्टूबर से देश भर में एक हफ्ते की पेड लीव घोषित करने के सरकार के प्लान को मंजूरी दी है. पुतिन ने कहा, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करना है. 

रूस में 35% लोग फुली वैक्सीनेटेड 

पुतिन ने कोरोना के बढ़ रहे केसों के लिए टीकाकरण की धीमी रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया. रूस में स्पुतनिक वी वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद सिर्फ 35% लोग फुली वैक्सीनेटेड हो पाए हैं. ऐसे में यहां पिछले हफ्तों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. 

पुतिन ने कहा कि वे इस बात से हैरान हैं कि इतने लोग रूसी वैक्सीन लेने इनकार कर रहे हैं, यहां तक ​​​​कि इसमें उनके करीबी दोस्त भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, यह अजीब है, लोग शिक्षित हैं, उनके पास वैज्ञानिक डिग्री हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा, ऐसा क्यों हो रहा है? 

Advertisement

जिम्मेदारी दिखाएं नागरिक

पुतिन लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को एक बार फिर नागरिकों से अपील की कि वे वैक्सीन लें. पुतिन ने लोगों से कहा कि वे जिम्मेदारी दिखाएं. 

बुधवार को रूस में कोरोना के 34000 नए केस आए. यहां अब तक 226,353 लोगों की मौत हो चुकी है. यह यूरोप में किसी देश में सबसे ज्यादा है. रूसी प्रशासन पर केस कम दिखाने का आरोप लगता रहा है. ऐसे में पुतिन ने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना के मामलों की संख्या को कम ना रिपोर्ट करें. उन्होंने इसे खतरनाक बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement