यूक्रेन के डोनेट्स्क में सुपरमार्केट पर रूस का भीषण हवाई हमला, 14 लोगों की मौत

कोस्टियानटिनिव्का यूक्रेन के पूर्व में सक्रिय युद्ध रेखा से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है. डोनेट्स्क क्षेत्र के यूक्रेनी सरकार के कब्जे वाले हिस्सों पर रूस लगातार गोलाबारी और हवाई हमले कर रहा है. यूक्रेन के प्रॉसिक्यूटर जनरल एंड्री कोस्टिन ने एक्स पर कहा, 'युद्ध के मैदान में कोई भी स्थिति नागरिकों को निशाना बनाने को उचित नहीं ठहरा सकती.'

Advertisement
सांकेतिक फोटो (Photo: Reuters) सांकेतिक फोटो (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • कीव,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

एक रूसी मिसाइल ने शुक्रवार को डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी शहर कोस्टियानटिनिव्का में एक सुपरमार्केट पर हमला किया, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए. यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों की तरफ से पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में क्षतिग्रस्त इमारत से उठता काला धुआं नजर आ रहा है. 

यूक्रेनी गृह मंत्री ने बाद में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'रूसी आतंकवादियों ने एक सुपरमार्केट और एक पोस्ट ऑफिस पर हमला किया. मलबे के नीचे लोग दबे हुए हैं.'

Advertisement

'नागरिकों को निशाना बनाना उचित नहीं'

कोस्टियानटिनिव्का यूक्रेन के पूर्व में सक्रिय युद्ध रेखा से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है. डोनेट्स्क क्षेत्र के यूक्रेनी सरकार के कब्जे वाले हिस्सों पर रूस लगातार गोलाबारी और हवाई हमले कर रहा है. यूक्रेन के प्रॉसिक्यूटर जनरल एंड्री कोस्टिन ने एक्स पर कहा, 'युद्ध के मैदान में कोई भी स्थिति नागरिकों को निशाना बनाने को उचित नहीं ठहरा सकती.'

मॉस्को की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. रूस जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करता है. यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने कहा कि रूस ने तोपों का इस्तेमाल किया है लेकिन बाद में जानकारी दी कि उसने हवा से सतह पर मार करने वाली Kh-38 मिसाइल से हमला किया.

घर, दुकानें और दर्जनों कारें क्षतिग्रस्त

यूक्रेन की सबसे बड़ी प्राइवेट पोस्टल कंपनी नोवा पोश्ता ने कहा कि हमले में सुपरमार्केट में उसका कार्गो कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. कंपनी ने एक्स पर कहा, 'हमारे सभी कर्मचारी जीवित हैं. एक सहकर्मी को चोट लगी है- उसे सभी आवश्यक मदद मिल रही है.'

Advertisement

टेलीग्राम पर यूक्रेनी गृह मंत्री की पोस्ट के अनुसार, हमले में घर, दुकानें और एक दर्जन से अधिक कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. यूक्रेन का डोनेट्स्क क्षेत्र लड़ाई के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक रहा है जहां से रूस ने अपने हमलों की शुरुआत की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement