'आग में घी डालना...', अमेरिका की इस घोषणा पर भड़का रूस, दे डाली चेतावनी!

ऐसी खबर है कि अमेरिका ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए यूएस निर्मित लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इस खबर पर अब रूस भड़क गया है और रूसी राष्ट्रपति भवन, क्रेमलिन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
रूस ने यूक्रेन को अमेरिकी मदद पर चेतावनी दी है (Photo- Reuters) रूस ने यूक्रेन को अमेरिकी मदद पर चेतावनी दी है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी के मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. यूक्रेन के सैनिक अब रूस के अंदर हमला करने के लिए आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद रूस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रूस का कहना है कि अगर उसके क्षेत्र के अंदर पश्चिमी हथियार दागे गए तो यूक्रेन को नहीं बल्कि इसकी अनुमति देने वाले देशों को निशाना बनाया जाएगा.

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन की तरफ से कहा गया है, 'अगर पश्चिमी हथियार रूस के अंदर तक दागे गए, तो यूक्रेन को नहीं, बल्कि उन देशों को निशाना बनाया जाएगा जिन्होंने इसकी इजाजत दी है. यह साफ है कि अमेरिका का निवर्तमान प्रशासन आग में घी डालना चाहता है और यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ाना चाहता है.'

क्रेमलिन की तरफ से कहा गया कि अमेरिका ने अगर ऐसा फैसला किया तो तनाव की एक नई स्थिति पैदा हो जाएगी.

ट्रंप के सत्ता में आने के दो महीने पहले बाइडेन ने लिया ये फैसला

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हुआ है और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के दो महीने पहले किया है. ट्रंप 20 जनवरी को पद ग्रहण करने वाले हैं और चुनाव प्रचार के दौरान वो लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की बात कहते रहे थे. 

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले अमेरिका से इस तरह के हथियार के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी लेकिन उस वक्त अमेरिका ने मना कर दिया था.

लेकिन अब बाइडेन ने सत्ता से जाने से पहले बड़ा फैसला लिया है जिसपर ट्रंप के बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है, 'सैन्य औद्योगिक परिसर चाहते हैं कि वो मेरे पिता को शांति स्थापित करने का मौका मिलने से पहले ही तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें.'

रूस के एक सांसद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है. रूसी सांसद व्लादिमीर दजबारोव ने कहा, 'यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की दिशा में बहुत बड़ा कदम है.'

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बात करें तो,  उन्होंने अभी तक अमेरिका के इस कदम की पुष्टि नहीं की. हालांकि, रविवार को उन्होंने कहा, 'हमले बातों से नहीं किए जाते... मिसाइलें खुद ही बोलेंगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement