पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले- दुश्मन से भिड़ने को तैयार हैं हम

जनरल आसिम मुनीर ने कहा, 'हमने हाल ही में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को देखा है. मैं स्पष्ट कर दूं कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेना हमारी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए दुश्मन से भिड़ने के लिए हमेशा तैयार है.'

Advertisement
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने पद संभालते ही भारत के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल 'न केवल हमारी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन से मुकाबला करेंगे.' मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रखचिकरी सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने पहले दौरे के दौरान यह बयान दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमने हाल ही में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयानों को देखा है. मैं स्पष्ट कर दूं कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेना हमारी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए दुश्मन से भिड़ने के लिए हमेशा तैयार है.'

'पूरी ताकत से करेंगे मुकाबला'

बता दें कि जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली है. बाजवा तख्तापलट की आशंका वाले देश में सेना प्रमुख के रूप में लगातार दो तीन साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. अपनी यात्रा के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में, सेना प्रमुख जनरल मुनीर को एलओसी पर नवीनतम स्थिति और गठन की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.

जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अधिकारियों और सैनिकों के उच्च मनोबल, पेशेवर क्षमता और युद्ध की तत्परता की सराहना करते उनसे बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के बारे में भारतीय अधिकारियों के कुछ हालिया बयानों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, दुस्साहस में बदलने वाली किसी भी गलत धारणा का हमेशा हमारे सशस्त्र बलों द्वारा पूरी ताकत से मुकाबला किया जाएगा.

Advertisement

तल्ख हैं भारत-पाकिस्तान के रिश्ते

इससे पहले नियंत्रण रेखा पर पहुंचने पर कोर कमांडर रावलपिंडी के लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद इम्तियाज ने सेना प्रमुख की अगवानी की. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से निकलने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं. भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने और 5 अगस्त 2019 को राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं.

भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया और भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया. तब से पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार संबंध काफी हद तक फ्रीज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement