जिन रबीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा बांग्लादेश का राष्ट्रगान, उन्हीं की हवेली को दंगाइयों ने सिराजगंज में तोड़ डाला!

टैगोर परिवार के पास बांग्लादेश में स्थित कचहरीबाड़ी में जमींदारी थी और रबीन्द्रनाथ ने 1890 के दशक में यहां रहते हुए अपने पिता की जमींदारी का प्रबंधन किया और साथ ही साथ साहित्यिक रचनाएं की. लेकिन दंगाइयों ने एक मामूली बात पर टैगोर की हवेली में मौजूद संग्रहालय को ही तोड़ डाला.

Advertisement
दंगाइयों ने बांग्लादेश में तोड़ डाला रबींद्रनाथ टैगोर का घर. दंगाइयों ने बांग्लादेश में तोड़ डाला रबींद्रनाथ टैगोर का घर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

बांग्लादेश में रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को दंगाइयों ने तोड़ डाला है. रबीन्द्रनाथ टैगोर का ये वही घर है जहां पर उन्होंने कई विश्व प्रसिद्ध रचनाएं को अपनी लेखनी से कागज पर उतारा है. अत्यंत हैरानी की बात यह है कि साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबीन्द्रनाथ टैगोर की एक रचना ‘आमार सोनार बांग्ला’ ही बांग्लादेश में राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार की गई है. 

Advertisement

लेकिन दंगाइयों ने अब उन्हीं रबीन्द्रनाथ टैगोर के घर को तोड़ डाला है जिन्होंने उनके देश का राष्ट्रगान लिखा था. 

बुधवार को मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर भीड़ ने हमला किया और तोड़फोड़ की, जिसके बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.  

घटना के अनुसार 8 जून को एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सिराजगंज के कचहरीबाड़ी में स्थित रबीन्द्रनाथ टैगोर म्यूजियम में घुमने आया था. इस जगह को रबींद्र कचहरीबाड़ी भी कहा जाता है. 

यहां इस शख्स की मोटरसाइकिल पार्किंग फीस को लेकर इस जगह की देखरेख कर रहे लोगों के साथ बहस हो गई. बाद इस शख्स को कथित एक शख्स में बंद कर दिया गया और इसके साथ मारपीट की गई. 

Advertisement

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में भीड़ ने कचहरीबाड़ी के सभागार पर हमला कर दिया और यहां तोड़फोड़ की और संस्था के निदेशक की पिटाई कर दी. 

इस घटना के बाद पुरातत्व विभाग ने हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. कचहरीबाड़ी के संरक्षक मोहम्मद हबीबुर रहमान ने पत्रकारों को बताया कि प्राधिकरण ने "अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण कचहरीबाड़ी में आगंतुकों के प्रवेश को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. 

इस वक्त कचहरीबाड़ी की पूरी स्थिति विभाग की निगरानी में है और समिति को अगले पांच कार्य दिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

कचहरीबाड़ी में ही पनपा था रबीन्द्र संगीत और साहित्य

बता दें कि राजशाही डिवीजन के शहजादपुर में स्थित कचहरीबाड़ी टैगोर परिवार का पैतृक घर है. कचहरीबाड़ी के इस हवेली में ही रवींद्रनाथ टैगोर के अंदर साहित्य का अंकुरण हुआ. 

टैगोर ने यहां अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बिताया. टैगोर परिवार के पास कचहरीबाड़ी में जमींदारी थी और रबीन्द्रनाथ ने 1890 के दशक में यहां रहते हुए अपने पिता की जमींदारी का प्रबंधन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जीवन, प्रकृति और सामाजिक मुद्दों से गहरी प्रेरणा ली, जिसका प्रभाव उनकी रचनाओं में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस अवधि में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कविताएं, लघु कथाएं और गीत लिखे. कचहरीबाड़ी में बिताए समय ने उनकी रचनाओं में ग्रामीण बंगाल की संस्कृति, नदियों, और सामाजिक जीवन को चित्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

टैगोर ने कचहरीबाड़ी में प्रकृति की सुंदरता विशेष रूप से पद्मा नदी से प्रेरित होकर कई कविताएं लिखीं. यहां पर वे लगातार संगीत साधना करते थे, जो आगे चलकर रबीन्द्र संगीत का हिस्सा बने. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement