'किसी ने गंवाया हाथ, किसी ने पैर... मची थी चीख पुकार', चश्मदीद ने बताया पाकिस्तान ब्लास्ट के बाद का मंजर

Quetta Railway Station Blast: सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के बाद जहां कुछ लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है, वहीं अन्य को खंभों के पीछे छिपने या घायलों की मदद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशन के दृश्य खून से सने फर्श, धूल और ​राख से ढके लोगों के सामान और स्टेशन का मलबा दिखाई दे रहा है.

Advertisement
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई. (Reuters Photo) पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई. (Reuters Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के व्यस्त क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें क्वेटा के मुख्य रेलवे स्टेशन पर लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं और अपना सामान सहेज रहे हैं, तभी एक बड़ा विस्फोट होता है और पूरा स्टेशन आग, धुएं और धूल से ढक जाता है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के बाद जहां कुछ लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है, वहीं अन्य को खंभों के पीछे छिपने या घायलों की मदद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशन के दृश्य खून से सने फर्श, धूल और ​राख से ढके लोगों के सामान और स्टेशन का मलबा दिखाई दे रहा है. एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में विस्फोट के बाद के हालात बयां करते हुए  कहा, 'धमाके के बाद लोग इधर उधर भाग रहे थे. किसी के हाथ नहीं थे, किसी के पांव नहीं थे. कोई बुरी तरह जख्मी था.'


 इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा, 'हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं. आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट को निशाना बनाकर तब फिदायीन हमला (सुसाइड अटैक) किया गया, जब जवान इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे. इस हमले को बीएलए की फिदायी यूनिट माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया. आगे की जानकारी जल्द ही मीडिया को जारी की जाएगी.'

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववाद और देश के उत्तर-पश्चिम में इस्लामी आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है. अलगाववाद के दशकों पुराने विद्रोह ने बलूचिस्तान को अस्थिर कर दिया है. पाकिस्तान का यह प्रांत खनिज संसाधनों से भरपूर है, लेकिन विद्रोह की आग ने इनके दोहन के लिए वहां पहुंचने की कोशिश करने वाली परियोजनाओं के लिए सुरक्षा चिंताएं पैदा कर दी हैं. 

बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मौज्जम जाह अंसारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर विस्फोट से अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि क्वेटा रेलवे स्टेशन आमतौर पर सुबह के समय व्यस्त रहता है. क्वेटा सिविल अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने रॉयटर्स को बताया, 'अब तक 62 घायलों को यहां इलाज के लिए ले आया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है.' 

बलूचिस्तान की आबादी करीब 1.5 करोड़ है और इसकी सीमा उत्तर में अफगानिस्तान और पश्चिम में ईरान से लगती है. बलूच लिबरेशन आर्मी इस प्रांत की स्वतंत्रता चाहती है. बीएलए पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हथियार उठाने वाले कई जातीय विद्रोही समूहों में सबसे बड़ा है. उनका कहना है कि सरकार प्रांत के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का गलत तरीके से शोषण करती है. 

Advertisement

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मुहम्मद बलूच ने कहा, 'विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर तब हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी. यह एक आत्मघाती बम विस्फोट मालूम पड़ता है और अधिक जानकारी के लिए जांच जारी है.' इस साल अगस्त में बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों द्वारा पुलिस स्टेशनों, रेलवे लाइनों और राजमार्गों पर हमले किए गए अलग-अलग हमलों में कम से कम 73 लोग मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement