G-20 समिट के तीसरे दिन पीएम मोदी ने रोम के ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व के अन्य नेताओं के साथ ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया. यह फाउंटेन इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और इसे टूरिस्ट्स काफी पसंद करते आए हैं.

Advertisement
अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी ने किया ट्रेवी फाउंटेन का दौरा अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी ने किया ट्रेवी फाउंटेन का दौरा

aajtak.in

  • रोम,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • रोम में स्थित ट्रेवी फाउंटेन को देखने पहुंचे पीएम मोदी
  • पारंपरिक रूप से सिक्का उछालने के लिए भी प्रसिद्ध है फाउंटेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व के अन्य नेताओं के साथ ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया. यह फाउंटेन इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और इसे टूरिस्ट्स काफी पसंद करते आए हैं. 

ऐतिहासिक फाउंटेन ने कई फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है. जी-20 इटली ने ट्वीट किया, "#जी-20 के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने #जी20रोमसमिट के दूसरे दिन की शुरुआत शहर के एक प्रतीकात्मक स्थान की सैर के साथ की- ट्रेवी फाउंटेन, दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक और पारंपरिक सिक्का उछालने के लिए प्रसिद्ध.''

Advertisement

26.3 मीटर ऊंचा और 49.15 मीटर चौड़ा, यह शहर का सबसे बड़ा बारोक फव्वारा है और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फव्वारों में से एक है. G20 इटली द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने अपने कंधे के ऊपर से फव्वारे में एक सिक्का भी फेंका. ऐसा माना जाता है कि यदि आप फव्वारे के पानी में अपने कंधे पर एक सिक्का फेंकते हैं, तो आप निश्चित रूप से रोम लौटेंगे.

प्रसिद्ध फाउंटेन का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. वह सतत विकास पर एक सत्र और एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 30 से 31 अक्टूबर तक रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement