प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने के अंत में अमेरिकी दौरे पर होंगे. उनके इस दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है. ऐसे समय में जब पीएम मोदी लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर वाह-वाही लूट रहे हैं. अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब यह पूछा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेट डिनर पर अमेरिका आने का क्यों न्योता दिया गया है? तो सभी भौचक्क रह गए.
प्रधानमंत्री मोदी को स्टेट डिनर पर अमेरिका आने का न्योता देने के एक पत्रकार के सवाल पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि भारत अलग-अलग स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है. आपने देखा होगा क शंगरी ला डायलॉग में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग के बारे में बताया और हम भारत के साथ उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच काफी आर्थिक व्यापार भी हो रहा है. भारत पैसिफिक क्वाड का सदस्य है और भारत इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के मामले में एक अहम सहयोगी है.
किर्बी ने कहा कि मैं और भी कई बातें बता सकता हूं. कई अनगिनत कारण हैं कि भारत इतनी अहमियत क्यों रखता है? सिर्फ द्विपक्षीय संबंध ही नहीं बल्कि बहुपक्षीय स्तर पर भी अहमियत रखता है. इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन इन तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ और गहराई से बात करने की दिशा में देख रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या आपका प्रशासन भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंतित है? इस पर किर्बी ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतकंत्र है और कोई भी नई दिल्ली जाकर इसकी तस्दीक कर सकता है. हम कभी भी अपनी राय जाहिर करने से नहीं कतराते. हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को जाहिर कते हुए शर्माते नहीं हैं. मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरे करने, साझेदारी मजबूत करने और दोस्ती आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा.
क्या होता है स्टेट डिनर?
स्टेट डिनर अमेरिका का आधिकारिक भोज है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट डेली किसी अन्य देश के राष्ट्रप्रमुखों या प्रधानमंत्रियों को सम्मान के तौर पर देते हैं. लेकिन इसका राजनीतिक रूप से अलग महत्व है.
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का यह तीसरा स्टेट डिनर होगा. वह इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दिसंबर 2022 में स्टेट डिनर दे चुके हैं. स्टेट डिनर अमेरिका का ऑफिशियल डिनर है. इसे व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाता है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी किसी दूसरे देश के हेड ऑफ गवर्नमेंट के लिए डिनर होस्ट करते हैं.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली ने बदलते भारत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया था. मॉर्गन स्टेनली ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत बदल गया है. इस बदलने से मतलब है कि अब एशिया और दुनियाभर में भारत की पूछ बढ़ने लगी है और आने वाले समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का रोल बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि एक दशक से कम समय में भारत में आए इस बदलाव ने अब भारत को 2013 से एकदम अलग बना दिया है. इस दौरान ग्लोबल इकॉनमी में भारत ने मजबूत पोजीशन बनाई है.
aajtak.in