भारत में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पाकिस्तान में सुलग गए इमरान खान

भारत ने जैसे ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटाया, पाकिस्तान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इमरान खान की तरफ से भारत की तारीफ की गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत, अमेरिका के दवाब के आगे नहीं झुका.

Advertisement
पूर्व पीएम इमरान खान पूर्व पीएम इमरान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • इमरान बोले- स्वतंत्र विदेश नीति की वजह से मुमकिन
  • 'अमेरिका के दवाब में नहीं झुका भारत, रूस से खरीदा तेल'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार के एक फैसले की खुलकर तारीफ की है. भारत सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दिया गया है. अब इमरान की नजरों में ये इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है. वो अमेरिका के दवाब में नहीं आया, उसने रूस से सस्ते में तेल खरीदा और फिर अपने नागरिकों को राहत दी.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरा दी गई थी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उनकी तरफ से लगातार आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान की राजनीति में अमेरिका का जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप है और इसी वजह से उनके देश के पास एक स्वतंत्र विदेश नीति नहीं है. उनकी नजरों में भारत ने एक स्वतंत्र विदेश नीति बना रखी है, जिस वजह से उसे किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं पड़ती. अब जब पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए गए हैं, तो इमरान इसे भी उसी नजरिए से देख रहे हैं और अपने ही देश पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भी भारत ने अमेरिका के प्रेशर को सही तरीके से झेला. अपने प्रयासों के दम पर उसने रूस से सस्ते में तेल भी खरीदा. हमारी सरकार भी पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हासिल करने की कोशिश कर रही थी. ये सबकुछ स्वतंत्र विदेश नीति के दम पर किया जा सकता है.

Advertisement

वैसे इमरान खान ने ये ट्वीट उस समय किया है जब पाकिस्तान में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. वहां पर जरूरी सामानों की कीमत आसमान छू रही है. कहने को रूस-यूक्रेन युद्ध इसका एक कारण माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों से लगातार महंगाई में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूध से लेकर सब्जियों तक, हर वस्तु के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं. अभी पाकिस्तान में नई सरकार बन चुकी है, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली है. वहां पर इन मुद्दों से पहले जल्द चुनाव करवाने की तलवार लटक रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement