तीन पाकिस्तानी कमांडो की मौत, दो सुसाइड बॉम्बर्स ने पेशावर FC मुख्यालय पर किया हमला

पाकिस्तान के पेशावर में एफसी मुख्यालय पर हमले की खबर है. एफसी मुख्यालय पर दो धमाकों की आवाज सुनी गई. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement
CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर (Photo: Screengrab) CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर (Photo: Screengrab)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार की सुबह अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉन्स्टैबुलरी (FC) के मुख्यालय पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. एफसी मुख्यालय पर पहुंचे दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. दोनों तरफ से गोलीबारी की भी खबर है. इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के तीन कमांडो मारे गए हैं और दो घायल बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दो आत्मघाती विस्फोट हुए. एक विस्फोट मेन गेट पर हुआ. दूसरा धमाका मुख्यालय परिसर में मोटरसाइकिल स्टैंड के पास हुआ.

Advertisement

मोटरसाइकिल स्टैंड अर्धसैनिक बलों के मुख्यालय के परिसर में स्थित है. पेशावर हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि मेन गेट के बार एक धमाका होता है और आग की लपटें दिख रही हैं.एक शख्स इसके बाद मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करता भी नजर आ रहा है.

इलाके में अब भी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है. सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच गोलीबारी जारी है. बताया जाता है कि मेन गेट पर एक आत्मघाती के खुद को उड़ा लेने के बाद आतंकियों ने फायरिंग करते हुए मुख्यालय परिसर में घुसने की कोशिश की. पाकिस्तानी सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक आतंकी परिसर में मोटरसाइकिल स्टैंड तक पहुंचने में सफल रहा जहां उसने भी खुद को उड़ा लिया.

Advertisement

कैसे हुआ हमला?

जानकारी के मुताबिक एफसी मुख्यालय के बाहर मुख्य मार्ग से कुछ हमलावर आम राहगीर की तरह पहुंचे. एक हमलावर ने मुख्यालय के मेन गेट पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद खुद को उड़ा लिया. कुछ हमलावरों ने इसके बाद मुख्यालय परिसर में फायरिंग करते हुए प्रवेश करने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने भी धमाके की आवाज और गोलीबारी से अलर्ट होकर तुरंत मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावर मारे गए.

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन क्लीयरेंस शुरू कर दिया है. पेशावर पुलिस के अधिकारी मियां सईद अहमद ने एफसी मुख्यालय पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऑपरेशन क्लीयरेंस चलाया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षाबल हालात नियंत्रित करने में जुटे हैं. घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement