'सपने में भी नहीं सोचा होगा, शुक्रवार को लेंगे ऐसा बदला...', जंग के बीच इजरायल को हमास की धमकी

अब इजरायल के लड़ाकू विमानों के टारगेट पर सीरिया के दो एयरपोर्ट भी हैं. दमिश्क और अलेप्पो के हवाई अड्डों पर इजरायल ने बमबारी की है. माना जा रहा है कि इजरायल का ये एक्शन ईरान से हिज्बुल्ला को मिल रही हथियारों की खेप को रोकने के लिए है. इस बीच हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है.

Advertisement
इजरायल को हमास ने चेतावनी दी है इजरायल को हमास ने चेतावनी दी है

अशरफ वानी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग हर बीतते वक्त के साथ तेज होती जा रही है. गाजा पट्टी में तो इजराइल धमाके कर ही रहा है, मगर अब इजरायल के लड़ाकू विमानों के टारगेट पर सीरिया के दो एयरपोर्ट भी हैं. दमिश्क और अलेप्पो के हवाई अड्डों पर इजरायल ने बमबारी की है. माना जा रहा है कि इजरायल का ये एक्शन ईरान से हिज्बुल्ला को मिल रही हथियारों की खेप को रोकने के लिए है. इजरायली सेना की तरफ से बताया गया है कि अब तक वायुसेना ने हमास के ठिकानों पर करीब 6,000 बम गिराए हैं.

Advertisement

इस बीच हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है. साथ ही दावा किया है कि इजरायल को बर्बाद करने के लिए 15 प्वाइंट का प्लान तैयार किया है. दरअसल, ऑपरेशन अल अक्सा के बाद हमास ने अब फ्राइडे अल अक्सा ऑपरेशन की घोषणा की है. हमास के हमलावरों ने टीवी के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल द्वारा बच्चों और महिलाओं की हत्या का बदला लेने के शुक्रवार को हमास एक बड़ा हमला शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ऐसा बदला लेंगे कि इजरायल ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. 

यह भी पढ़ें: कोई नेतन्याहू से दुश्मनी लेने को नहीं तैयार, कोई खुलकर फिलिस्तीन के समर्थन में... इजरायल-हमास जंग में अरब देशों का क्या है रुख?

हमास अल-कुद्स ब्रिगेड ने जेरूसलम, डोडो, बेर्शेबा, अश्कलोन, नेटिवोट और सेडरोट पर 130 मिसाइलों से एक बड़े हमले की घोषणा की है.

Advertisement

हमास ने आगे कहा कि हम अब इजरायल को बर्बाद करने और अल अक्सा मस्जिद पर उसके अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए 15 प्वाइंट्स का प्लान तैयार किया है. हम पहले ही अल अक्सा ऑपरेशन पर इजरायल को हैरान कर चुके हैं और अब इजरायल को हमास द्वारा शुक्रवार अल अक्सा ऑपरेशन के लिए तैयार रहने की चेतावनी देना चाहते हैं.

फिलिस्तीन का भी आया बयान

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास ने हमास के हमलों पर कहा कि हम हिंसा को अस्वीकार करते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय वैधता का पालन करते हैं और नागरिकों को मारने या दोनों पक्षों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने से संबंधित प्रथाओं को अस्वीकार करते हैं. क्योंकि ये नैतिकता, धर्म और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं. शांतिपूर्ण प्रतिरोध हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने का तरीका है.

यह भी पढ़ें: इजरायल पहुंचे ब्लिंकन को नेतन्याहू ने दिखाए हमास की बर्बरता के 'सबूत', तस्वीरें जारी

लेबनान और सीरिया भी युद्ध में हो सकते हैं शामिल

लेबनान और सीरिया इससे पहले भी समय-समय पर हमास की मदद करता रहा है. पिछले कुछ दिनों से आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी इजरायल के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. मई 2021 में हुए संघर्ष में लेबनान, सीरिया और इराक की ओर से इजरायल पर हमला किया गया था. वहीं, इस साल की शुरुआत में भी लेबनान ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे. हालांकि, अभी तक इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में छोटे-छोटे हमले होते रहे हैं. लेकिन वर्तमान संघर्ष भी 2006 में हुए युद्ध की तरह है. जो मध्य पूर्व को एक बार फिर जंग में धकेल सकता है.

Advertisement

हमास के हमले ने दुनिया को बदतर बनाया: बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि बीते कुछ दिनों में अंधेरे के दौरान रोशनी ढूंढना मुश्किल लग रहा है. हमास जैसे चरमपंथी समूह ना सिर्फ दुनिया को आतंकित कर रहे हैं बल्कि इसे और बदतर बना रहे हैं. हमास का यह हमला कई मामलों में आईएसआईएस के अत्याचारों से भी बुरा है. ये लोग इजरायल में 1000 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. हमास के इस हमले में अमेरिका के 22 नागरिक भी मारे गए हैं. हम इजरायल की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. आतंकवाद को किसी भी लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता. हम इजरायल की सुरक्षा और यहूदी लोगों के साथ खड़े हैं. 

यह भी पढ़ें: इजरायल के खिलाफ भारत में उठी आवाज, फिलिस्तीन के समर्थन में इन दो शहरों में प्रदर्शन

अमेरिका ने हथियारों से लैस जहाज भेजा इजरायल

डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, अमेरिकी हथियारों से लैस विमान मंगलवार देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर पहुंची है. अमेरिकी ने जो हथियार भेजे हैं. उनमें नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन 78) शामिल हैं. इसके अलावा सहायता विमानों के 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (सीजी 60), मिसाइल विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं. अमेरिका की तरह ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी इजरायल का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं. यूरोप के ताकतवर देशों ने भी इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार की बात कहते हुए उसके साथ खड़े होने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement