इजरायल के खिलाफ भारत में उठी आवाज, फिलिस्तीन के समर्थन में इन दो शहरों में प्रदर्शन

भारत के कुछ शहरों में इजरायल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए गए. इस संबंध में एसआईओ इंडिया 13 अक्टूबर को देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है. यह प्रदर्शन फिलिस्तीन की आजादी को लेकर किया जा रहा है.

Advertisement
भारत में इजरायल के विरोध में उठी आवाजें भारत में इजरायल के विरोध में उठी आवाजें

शिल्पा नायर / मिलन शर्मा / सूर्याग्नि रॉय

  • चेन्नई,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

इजरायल और हमास जंग को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई है. इजरायल का दावा है कि जंग की इस स्थिति में 80 देश उनके साथ खड़े हैं. इस बीच भारत के दो शहरों चेन्नई और कोलकाता में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए. वहीं, 13 अक्टूबर को एसआईओ इंडिया नामक संगठन इजरायल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है. 

Advertisement

चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है. फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल के हमले के विरोध में  विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम (Minority Youth Forum) के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन की आजादी के बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि भारत को इस मसले पर निष्पक्ष रुख अख्तियार करना चाहिए. उन्हें आंख मूंदकर इजरायल का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को भेजेने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. 

इस संबंध में एसआईओ इंडिया 13 अक्टूबर को देशभर में फिलिस्तीन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन करने जा रहा है.

इस संबंध में संगठन का कहना है कि जैसा कि हम वाकिफ हैं कि फिलिस्तीन पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है. गाजा पट्टी को दी जाने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं रोक  दी गई हैं. यह सही समय है कि हम फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े हों और इजरायल के आतंक के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. हमें दुआओं या फिर हरसंभव तरीके से फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए. हम इंडिया विद फिलिस्तीन कैप्शन के तहत शुक्रवार को फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े होंगे. 

Advertisement

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को छठा दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement