पाकिस्तान: बलूचिस्तान में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने गोलियां दागी, एक की मौत

पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर सुरक्षा बलों के गोलियां बरसाने की खबर है. घटना बलूचिस्तान के हरनाई की है, जहां स्थानीय लोग एक मिलिट्री बेस कैंप के बाहर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई में एक पश्तून कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर गोलियां बरसाईं हैं, जिसमें एक पश्तून कार्यकर्ता की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटना बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई की है.

हरनाई में एक मिलिट्री बेस के बाहर स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी अचानक से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों में शामिल एक स्थानीय पश्तून कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. 

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक कल रात यहां पाकिस्तान के मिलिट्री बेस और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी पर बलूचिस्तानी लड़ाकों ने धावा बोल दिया. इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी बलों ने पश्तून लोगों के घरों को निशाना बनाया. इस घटना के विरोध में आज स्थानीय पश्तून लोगों ने मिलिट्री बेस कैंप के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे इन स्थानीय लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस कार्रवाई में अवामी नेशनल पार्टी के एक कार्यकर्ता खालिकदाद बाबर की मौत हो गई, जबकि  फारुख खान, हमीदुल्लाह और कई अन्य लोग घायल हो गए. 

बलूचिस्तान, पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांतों में से एक है. यह क्षेत्र सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख केन्द्रों में से एक है. इस इलाके में हिंगलाज माता का मंदिर है, जो पाकिस्तान में स्थित सबसे बड़े हिंदू तीर्थ स्थल में से एक है. हिंगलाज माता मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement