Amir Liaqat Hussain Death: पाक MP की मौत पर तलाक मांग रही तीसरी पत्नी ने कही ये बात!

Pakistani mp Amir Liaqat Hussain Death: पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आमिर लियाकत की मौत पर उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania shah) का रिएक्शन आया है.

Advertisement
पाकिस्तानी सांसद डॉ. आमिर लियाकत अपनी तीसरी वाइफ सैयदा दानिया शाह के साथ. पाकिस्तानी सांसद डॉ. आमिर लियाकत अपनी तीसरी वाइफ सैयदा दानिया शाह के साथ.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 49 साल के थे आमिर लियाकत
  • घर में मृत पाए गए आमिर लियाकत
  • तीसरी पत्नी का आया रिएक्शन

पाकिस्तानी सांसद और फेमस टीवी होस्ट रहे डॉ. आमिर लियाकत (Dr. Amir liaqat) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, आमिर कराची स्थित अपने अपार्टमेंट पर मृत पाए गए. रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनकी मौत की खबर आने से लोग सदमे में हैं. इसी बीच उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania shah) का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

ऐसा है दानिया शाह का रिएक्शन

आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह उनसे 31 साल छोटी थीं. दानिया ने हाल ही में आमिर लियाकत पर मारपीट, ड्रग्स लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और तलाक की मांग की थी. आमिर की मौत पर दानिया ने ट्वीट किया, "अल्लाह उन्हें माफ करे लेकिन ये वाकई में हैरान करने वाला है." 

पिछली रात से तबीयत खराब थी

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर लियाकत के नौकरों का कहना है कि उनकी तबीयत पिछली रात से ही सही नहीं थी. उनके सीने में दर्द हो रहा था. जब स्टाफ ने उनका दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्हें कुछ आशंका हुई. फिलहाल आमिर के कमरे को सील कर दिया गया है.

15 करोड़ की रखी थी मांग

सैयदा से आमिर की शादी इसी साल हुई थी लेकिन जल्द ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आने लगीं. आमिर लियाकत से खुला के लिए दानिया ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी और उनसे 15 करोड़ रुपये और गहनों की डिमांड रखी थी. दानिया ने अर्जी में कहा था, 'आमिर मुझे छोटे से कमरे में रखता है, नशे में मुझे पीटता है और मेरे परिवार वालों को गंभीर नतीजे भुगतने की भी धमकी देता है.' 

Advertisement

लीक हुआ था पर्सनल वीडियो

आमिर लियाकत का कुछ समय पहले प्राइवेट वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसका आरोप आमिर ने तीसरी पत्नी दानिया पर लगाया था. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वीडियो में आमिर के बेड पर ड्रग्स भी रखी हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद लियाकत ने कहा था 'दानिया ने जो किया, वह निकाह जैसे पाक संबंध को तार-तार करने वाला है. उन्होंने निकाह की निजता और विश्वास तोड़ा है.' 

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपना प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद से बहुत आहत थे और उन्होंने मुल्क छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement