भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली, ISI चीफ असीम मलिक को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तीखी प्रतिक्रिया और आक्रामक रणनीति के चलते पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की सैन्य तैयारी से घबराए पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. 

Advertisement
 ISI चीफ असीम मलिक को पाकिस्तान का  NSA बनाया गया है (फाइल फोटो) ISI चीफ असीम मलिक को पाकिस्तान का NSA बनाया गया है (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:26 AM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तीखी प्रतिक्रिया और आक्रामक रणनीति के चलते पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की सैन्य तैयारी से घबराए पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. 

पाकिस्तान के अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक असीम मलिक को ये जिम्मेदारी 'अतिरिक्त प्रभार' के तौर पर सौंपी गई है. इस नियुक्ति का औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया के मद्देनजर पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है. बता दें कि असीम मलिक को ISI प्रमुख के तौर पर पिछले साल सितंबर में नियुक्त किया गया था.

Advertisement

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, इससे पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व में हड़कंप मच गया है. लिहाजा पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. तरार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा और वह क्षेत्र में किसी भी गंभीर नतीजे के लिए जिम्मेदार होगा.

पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर

वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत की सैन्य कार्रवाई कभी भी हो सकती है, हालांकि पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल तभी करेगा, जब उसके देश के अस्तित्व को खतरा होगा.

Advertisement

बैकफुट पर आया पाकिस्तान

भारत के मजबूत और स्पष्ट रुख ने पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों को बैकफुट पर ला दिया है.  पाकिस्तान न केवल आतंकियों को बंकरों में छिपा रहा है बल्कि अपने राजनयिकों को दुनियाभर के देशों में भेजकर माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहा है.

भारत ने निकाली PAK की हेकड़ी

बता दें कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी शुरू में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसने अपना बयान वापस ले लिया. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के सैन्य दबाव के चलते यह बयान बदला गया. भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को निष्कासित करना, एयरस्पेस बंद करना, और अटारी-वाघा बॉर्डर को सील करना शामिल है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement