सऊदी अरब की वॉर्निंग, अब पाकिस्तान को अपने हजारों भिखारियों को लेकर लेना पड़ा एक्शन

सऊदी अरब समेत खाड़ी के कई देश पाकिस्तान से उसके भिखारियों को लेकर शिकायत करते रहे हैं. पाकिस्तान के लोग धार्मिक यात्रा के बहाने सऊदी जैसे देश जाकर वहां भीख मांगने का काम करते हैं. इसे लेकर सऊदी अरब की शिकायतों पर पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है.

Advertisement
पाकिस्तान के कई लोग सऊदी जाकर भीख मांगते हैं (Photo- Reuters) पाकिस्तान के कई लोग सऊदी जाकर भीख मांगते हैं (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

पाकिस्तानी भिखारी खाड़ी देश सऊदी अरब में भीख मांगकर वैश्विक स्तर पर अपने देश की फजीहत कराते रहे हैं. इसे लेकर सऊदी अरब की सरकार ने बार-बार पाकिस्तान से शिकायत की है और चेतावनी भी दी है. अब पाकिस्तान ने भिखारियों को लेकर उठाए गए अपने कदम के बारे में सऊदी अरब को जानकारी दी है. बुधवार को पाकिस्तान ने कहा कि भिखारियों को सऊदी भेजने वाले माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने बुधवार को सऊदी अरब के डिप्टी गृह मंत्री डॉ. नासिर बिन अब्दुलाजीज अल दाऊद से मुलाकात की और भिखारियों पर पाकिस्तानी सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी.

पाकिस्तानी गृह मंत्री ने सऊदी मंत्री को बताया कि करीब 4,300 भिखारियों के नेम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाल दिए गए हैं यानी ये भिखारी देश छोड़कर कहीं और नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सऊदी अरब जाने वाले भिखारियों को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना रहा है.

पाकिस्तानी मंत्री नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में 'भिखारी माफिया' पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

भिखारियों को लेकर लंबे समय से खाड़ी देशों के निशाने पर रहा है पाकिस्तान

सितंबर 2023 में  अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तानी भिखारी 'जियारत' (तीर्थयात्रा) के बहाने इराक और सऊदी अरब जैसे देशों की यात्रा करते हैं और फिर भीख मांगने के काम में लग जाते हैं.

Advertisement

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, कतर और कुवैत में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 20 लाख पाकिस्तानी सऊदी अरब में रहते हैं और हर साल 400,000 लोग वहां आते हैं.

सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान से कहा भी था कि वो 'भिखारियों और बीमार लोगों' को उसके देश न भेजे.

इसी साल सितंबर के आखिर में सऊदी अरब ने भिखारियों को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. सऊदी ने कहा था कि पाकिस्तान भिखारियों पर शिकंजा कसे और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

किंगडम ने पाकिस्तानी सरकार से ऐसी अपील भी कि थी कि वो ऐसे उपाय ढूंढे जिनसे भिखारी धार्मिक यात्रा के बहाने सऊदी अरब में एंट्री न कर सकें. सऊदी अरब की शिकायतों को देखते हुए पाकिस्तान ने भिखारियों पर नकेल कसने का जिम्मा अपनी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दिया. एजेंसी ने सऊदी जाकर भीख मांगने वालों पर कार्रवाई भी की है.

अगस्त में ऐसी खबर आई थी कि सऊदी जा रही एक फ्लाइट में 11 भिखारी सवार थे जिन्हें सऊदी जाने से रोक दिया गया. फ्लाइट से उतारे गए इन लोगों ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार भी किया कि उनका मकसद सऊदी जाकर भीख मांगना था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement