पाकिस्तान में अगले महीने होना वाला है बड़ा विरोध-प्रदर्शन, इमरान खान के बेटों को गिरफ्तार करने की चेतावनी

पाकिस्तान में इमरान खान के बेटों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटों के पाकिस्तान आने पर गिरफ्तार किए जाने की धमकी दी गई है. वहीं, इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी दुश्मनी बताया है. विपक्ष सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगा रहा है.

Advertisement
इमरान खान और उनके दो बेटे (फोटो- @Jemima_Khan) इमरान खान और उनके दो बेटे (फोटो- @Jemima_Khan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच चल रहे तनाव में नया मोड़ आ गया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों सुलेमान और कासिम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. PML-N नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर वे पाकिस्तान आकर किसी "हिंसक प्रदर्शन" में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब PTI ने 5 अगस्त से "इमरान खान फ्री मूवमेंट" शुरू करने की घोषणा की है. इसी बीच इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा कि उनके भाई के बेटे इस आंदोलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आएंगे. पंजाब सरकार की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने कहा कि इमरान खान के बेटों को देश में अव्यवस्था फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "जब खान घायल हुए थे, तब उनके बेटे पाकिस्तान क्यों नहीं आए? अब अचानक उन्हें पाकिस्तान की याद क्यों आ रही है?"

यह भी पढ़ें: पंजे काटकर, ड्रग्स खिलाकर शेरों को पालतू बना रहे पाकिस्तानी, खतरनाक ट्रेंड पर शुरू हुआ विवाद

इमरान की पूर्व पत्नी ने निजी दुश्मनी का लगाया आरोप

इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे बच्चों को उनके पिता से फोन पर बात करने की भी इजाजत नहीं है. इमरान खान पिछले दो वर्षों से जेल में एकांतवास में हैं. अब सरकार कह रही है कि अगर वे पाकिस्तान आए तो उन्हें भी जेल में डाल दिया जाएगा. यह राजनीति नहीं, निजी दुश्मनी है."

Advertisement

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने भी चेतावनी दी कि अगर इमरान के बेटे किसी प्रदर्शन में शामिल हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने कहा कि कानून सब पर समान रूप से लागू होता है, चाहे वे कोई भी हों.

यह भी पढ़ें: क्या भारत से बैर की साझा जमीन साथ लाएगी बांग्लादेश और पाकिस्तान को, चीन क्यों डाल रहा खाद-पानी?

लोकतंत्र और कानून के राज की वकालत करने वाले को तोड़ने की कोशिश- कासिम

PML-N के सांसद इरफान सिद्दीकी ने नरम रुख अपनाते हुए कहा कि यदि सुलेमान और कासिम शांतिपूर्ण ढंग से अपने पिता के समर्थन में आंदोलन करना चाहते हैं, तो उन्हें आने दिया जाना चाहिए, लेकिन अगर वे कानून तोड़ते हैं तो कानून अपना काम करेगा. कासिम खान ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके पिता को वकीलों, डॉक्टर और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं है. यह न्याय नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रयास है जिससे एक नेता को तोड़ा जा सके, जिसने लोकतंत्र और कानून के राज की वकालत की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement