पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने आज शपथ ले ली है. शहबाज शरीफ की कैबिनेट में 31 ने फेडरल मिनिस्टर और 3 ने मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर शपथ ली. शहबाज की कैबिनेट में सबसे ज्यादा PML-N के 14 मंत्री शामिल हैं. इसके बाद बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के 9 मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं, JUI के 4, MQM के 2 और एक एक मंत्री BAP और जम्हूरी वतन पार्टी से लिया गया है.
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के तीन सलाहकारों ने भी शपथ ली है. खास बात ये है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों में पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो का नाम नहीं है. हालांकि, उनकी पार्टी की हिना रब्बानी खार ने मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर शपथ ली.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
- PML-N से इन मंत्रियों ने ली शपथ
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, अहसान इकबाल चौधरी. राना सना उल्लाह खान, सरदार अयाज, राना तनवीर हुसैन, खुर्रम दस्तगीर खान, मरियम औरंगजेब, ख्वाजा साद रफीक, मिलन जावेन लतीफ, मियां रियाज हुसैन पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नजीर तरार.
- पीपीपी से इन मंत्रियों ने ली शपथ
सैयद खुर्शीद अहमद शाह, नवीद कमर, शेरी रहमान, अब्दुल कादिर पटेल, शाजिया मर्री, सैयज मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन, अहसान उर रहमान मजारी, आबिद हुसैन.
- MMA से इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह
असद महमूद, अब्दुल वसाय, मुफ्ती अब्दुल शकूर, मुहम्मद तल्हा महमूद
- MQM-P से सैयद आमीन उल हक और सैयद फैसल सब्जवारी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. इसके अलावा BAP से मुहम्मद इसरार तरीन, JWP से नवाबजादा शाहजैन बुगती और PML-Q से चौधरी तारिक बसीर चीमा कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं.
किसे कौन से मंत्रालय की कमान?
मंत्रालय का नाम मंत्री का नाम
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब
योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह
वित्त और राजस्व मंत्री मिफ्ताह इस्माइल
कानून और न्याय मंत्री आजम नज़ीर तरारी
नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती
धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर
राज्यों और सीमांत क्षेत्र मुहम्मद तलहा महमूद
संचार मंत्री असद महमूद
खाद्य और सुरक्षा मंत्री तारिक बशीर चीमा
आईटी और दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन-उल-हक
उद्योग मंत्री सैयद मुर्तजा महमूदी
रक्षा उत्पादन मंत्री मुहम्मद इसरार तरीन
रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक
संसदीय कार्य मंत्री मुर्तजा जावेद अब्बासी
हिना रब्बानी ने मिनिस्टर ऑफ स्टेट की शपथ ली
इसके अलावा डॉ आयशा घौस पाशा, अब्दुल रहमान खान, हिना रब्बानी खार, मुस्तफा नवाज ने मिनिस्टर ऑफ स्टेट की शपथ ली. इसके साथ ही मिफ्ताह इस्माइल, आमिर मुकाम और कमर जमन कायरा ने प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर शपथ ली.
पाकिस्तान के 23वें पीएम बने शहबाज शरीफ
पाकिस्तान में इसी महीने इमरान खान ने सत्ता गंवा दी थी. विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस पर वोटिंग हो पाई थी. इस पर वोटिंग के दौरान इमरान फेल हो गए थे. इसके बाद विपक्ष का चेहरा रहे शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें पीएम पद की शपथ ली है. हालांकि, अभी तक उन्होंने कैबिनेट का ऐलान नहीं किया था.
aajtak.in